सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का रेंज, Kratos R Electric, ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम

Nikhil Kumar
3 Min Read
Kratos R Electric

Kratos R Electric : भारतीय बाजार में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक मार्केट को देखते हुए सभी अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं, उनमें से ही एक क्रिएटर अरे इलेक्ट्रिक यह एक बहुत शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है, जो शानदार कीमत के साथ एक शानदार रेंज भी देती है. बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में आती है. और इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है. 

Kratos R Electric bike फीचर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में वह सभी फीचर्स दिए जाएंगे जो इलेक्ट्रिक बाइक में दी जाता है माना जा रहा है कि इस बाइक में 4 किलोवाट का लिथियम बैटरी दिय गया है, साथ ही इस बाइक में डिजिटल फीचर्स दिया जाएगा जिसमें USB Cable, Digital LCD Display, OTS,स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट आदि जैसे सभी फीचर्स शामिल हैं. जिनमें 4.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनोशॉक और डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

Kratos R Electric :

Kratos R Electric इंजन

टॉर्क क्रेटोस एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस दिया जाता है. यह एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी हैं, बाइक चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे का समय लगाती है 

Kratos R Electric कीमत

भारत में इस बाइक को लांच कर दिया गया इस बाइक की शुरुआत की कीमत 1 लाख 35 हज़ार रुपए है जो 1 लाख 70 हज़ार तक पहुंच सकता हैं इस बाइक को बुकिंग करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है या एक्स शोरूम से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है. 

यह भी पढ़े :

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर

Mahindra bolero ने हिला दिया मार्केट का  सिस्टम, मात्र अब 9 लाख में ले जाए 9 सीटर SUV

OLA को पीछे छोड़ सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। Chetak Scooter आधुनिक फीचर और शानदार लुक के साथ, कीमत.?

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment