अपने धाकड़ लुक के साथ दीवाना बनाने आई BMW M4, प्रीमियम फीचर के साथ

Nikhil Kumar
3 Min Read
BMW M4

BMW M4 Price : भारत में BMW को अपने बेहतरीन लुक और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. BMW आज के समय में युवा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है, इन सभी को देखते हुए BMW ने अपना नया कर BMW M4 को इंडिया मार्केट में लॉन्च किया है, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है, BMW के सभी कार की तरह इस कर में भी बेहतरीन डिजाइन दी गई है, लेकिन यह तक सीमित नहीं है. इस कार में पावर भी बढ़ाया गया है.

BMW M4 Features

BMW के इस कार में एक जगह डैशबोर्ड लगा है जो इस कर से जुड़े सभी जानकारी ड्राइवर को देने में हेल्प करता है ड्राइवर एक जगह बैठे हुए आसानी से इसके म्यूजिक ऑटो ड्राइविंग ब्रेक आदि जैसे सभी सिस्टम को कंट्रोल कर सकता है कार में उपलब्ध एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो इसमें 20 इंच का अलॉय व्‍हील्‍स , हीटेड सीट्स ,360 डिग्री कैमरा, ऑटो पार्किंग, लेन कंट्रोल असिस्‍ट एबीएस, आदी जैसे कई फीचर्स दिया हुआ है.

BMW M4 Engine

BMW M4
BMW M4

कंपनी में दावा किया है कि पिछले कर की अपेक्षा इस घर में पावरफुल इंजन दिया गया है BMW M4 कार में 3.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पावरफुल इंजन दिया गया है यह 530 हार्सपावर पैदा करने की क्षमता रखता है यह कार्य मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर पहुंचने की क्षमता रखती है इंडिया में मात्र कुछ ही ऐसी कार है जो इतना पावरफुल इंजन के साथ आती है।

BMW M4 Price

किसी भी लग्ज़री कार को लेने में हमको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है BMW M4 कार को जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था इस कार की बुकिंग शुरू कर दिया गया है, इस कार की शुरूआती कीमत भारत में 1.53 करोड़ रुपए हैं. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं. तो आप इस कार को एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग कर सकते है, अगर आप अपने लिए लग्ज़री कार की तलाश कर रहे हैं तो यह कार आपके लिए हो सकती है इस कार को इण्डिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़े :

Mahindra XUV 3XO के कीमत को देख हो जायगा दिल गार्डन गार्डन, जाने इसके धांसू फीचर

Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में देती है 26km की धाकड़ माइलेज, कीमत मिडिल क्लास फैमिली की बजट में..!

Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज

30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment