Hero Vida V1 Electric Scooter : हीरो कंपनी की बढ़ती भी डिमांड को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं हीरो वीणा V1 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की अपने शानदार रेंज की वजह से बहुत मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप भी कोई हीरो की इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की रेंज की बात करें तो इसमें165 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज कंपनी द्वारा दिया गया है. यह स्कूटर घरेलू स्कूटर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
Hero Vida V1 Electric Scooter Feature
हीरो वीडियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर सुविधा में बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, जिओफेंसिंग, एंटी थीम अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं और इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट जैसी सुविधा दी जाती है.
Hero Vida V1 Electric Scooter Battery
हीरो वेद की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें हीरो ने बहुत अच्छी बैटरी औरमोटर का इस्तेमाल किया है, इसमें हीरो कंपनी ने 3.94 किलोवाट की लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया है और यह स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल है, जिससे आप इसको निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं अब बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की तो यह है 165 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज देता है और इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
Hero Vida V1 Electric Scooter Price
अब इतनी जानकारी पढ़ने के बाद अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आपका बहुत अच्छा फैसला साबित हो सकता है हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वह भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया था, वहीं इसके इस वेरिएंट की कीमत भारतीय में 1.30 लाख रुपया हैं.
यह भी पढ़े :
Brezza और Punch से ज्यादा बढ़िया ऑप्शन हैं XUV 3XO, सनरूफ, ADAS, जैसे कई फीचर्स से लोडेड
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक