Bajaj Qute RE60: बजाज ने हाल ही में अपनी नई गाड़ी पेश की है जिसकी कीमत काफी कम है जो आम आदमी के बजट में भी है. अगर आपकी फैमिली काफी छोटी है और आप भी एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो Bajaj Qute RE60 कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी, Bajaj Qute RE60 इंजन की पावर 10.83 बीएचपी है और यह इंजन 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. ये कार आपको 35 Km/L का माइलेज प्रदान करेगी, आइये जानते हैं Bajaj Qute RE60 के बारे में…
Bajaj Qute RE60 Features
Bajaj Qute को RE 60 ऑटो रिक्शा का 4 Wheeler वर्जन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको इसमें Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यह गाड़ी काफी कम दामों में अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करती है।
Bajaj Qute RE60 Engine and Mileage
Bajaj Qute RE60 गाड़ी की पावर और इंजन के बारे में बात करें तो Bajaj Qute RE60 कार के इंजन की पावर 10.83 बीएचपी है और यह इंजन 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. साथ में बात की जाए इसकी टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 70 Km/h की टॉप स्पीड मिल रही है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 Km/L और CNG मोड में 45 Km/kg का माइलेज मिल रहा है।
Bajaj Qute RE60 Price
बजाज ने Bajaj Qute RE60 कार को भारतीय बाजार में 2.64 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है, Bajaj Qute RE60 Car साल 2024 में ग्राहकों के लिए Alto के मुकाबले कीमत और फीचर्स में सबसे बेहतर होने वाली है।
यह भी पढ़े-
Bajaj के धाकड़ बाइक ने बुलेट के मुंह पर पोती कालीप, लुक ऐसा की हर किसी का दिल हो जाए गार्डन गार्डन
क्या हुआ जब Bajaj CNG बाइक के ऊपर से गुजरा 10 टन का ट्रक, देखिये माथा घुमाने वाले नतीजे
सिर्फ 11 हजार में घर ला सकते हैं Bajaj CNG बाइक, 105 km के माइलेज के साथ Splendor से बढ़िया ऑप्शन
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत