Tata Punch की यह इलेक्ट्रिक कार देती है 421Km का धांसू रेंज, जाने क्या है कीमत और फीचर 

Nikhil Kumar
3 Min Read
Tata Punch EV Car

Tata Punch EV Car : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का बहुत समय से रुतबा चल रहा है, इसलिए भारतीय मार्केट में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च लॉन्च होती जा रही है, मार्केट में एक गाड़ी बहुत चर्चा में आ रही है जिसका नाम Tata Punch EV यह गाड़ी भी और गाड़ियों की तरह भारतीय मजार में बहुत प्रसिद्ध है, और पहले यह सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में थी, लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक में भी आने लगी है. आगे इस गाड़ी की और सभी जानकारी दी गई है

Tata Punch EV Car Feature list

टाटा पंच EV कार के फीचर की बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक कार है और इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर का इस्तेमाल किया जाता है अगर देखा जाए तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम.10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले.एयर प्यूरीफायर, सॉफ्ट टच वाली सीट, ऊपर की तरफ सनरूफ, चार एयरबैग की सुविधा इसमें दी जाती है, पर बाहर की तरफ इसको एक अच्छा डिजाइन दिया गया है ताकि यह और लुकिंग में अच्छी लगे.

Tata Punch EV Car Range

Tata Punch EV Car
Tata Punch EV Car

टाटा पंच EV कार के रेंज की बात करें तो इसमें एक शानदारइंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि इसको ठीक-ठाक रेंज निकाल करके दे देता है, इस गाड़ीमें 35 किलोवाट की शानदार बैटरी का प्रयोग किया जाता है. औरयह गाड़ी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है यह सिर्फ तीन से चार घंटे के अंदर 100% चार्ज हो जाती है. वही बात करें इसके रेंज की तो इसमें टाटा ने बहुत ज्यादा ध्यान रखा है यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होकर 421 किलोमीटर तक का रेंज देने की क्षमता अपने अंदर रखती है.

Tata Punch EV Car Price

टाटा पांच EV के कीमत की बात करें तो टाटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी को तीन-चार वेरिएंटों में पेश किया गया था. वहीं अगर आप इसके टॉप वैरियंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको लगभग 16 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर आप इसको खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े : 

अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज

अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज

Hero Hunk ने मचाई खलबली, KTM, Yamaha का हो जायेगा पत्ता साफ़? देखें डिटेल्स

Creta और Seltos को TATA की इस SUV ने जड़ा जोरदार थप्पड़, अप्रैल में ग्राहकों पर चला इसका जादू

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment