Hero की ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 110Km का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Mahima Gupta
3 Min Read
Hero Electric Scooter

Hero: बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Hero Electric Scooter लेकर आये है जो सिंगल चार्ज में 110Km का रेंज प्रदान करेगा, हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल किये हैं।

Hero Electric Scooter फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट फंक्शन, रिवर्स मोड, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया है।

Hero Electric Scooter

Hero Electric Scooter रेंज और बैटरी

Hero Electric Scooter में कंपनी ने 1800 वाट का पावरफुल मोटर लगाया है। जो इस स्कूटर को 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देता है। इसमें 1.872 kWh क्षमता वाला वॉटरप्रूफ लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जिसे चार्ज करने के लिए 6 एंपियर का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है। जिससे चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है और एक बार जब यह फुल चार्ज हो जाता है तब फैंटम को 108 किलोमीटर दौड़ लगता है।

Hero Electric Scooter कीमत

अगर हीरो के इस Electric Scooter के कीमत की बात करें तो हीरो ने अपने स्कूटर को भारतीय मार्केट में 68,000 रुपये की कीमत शुरूआत की है। वही हीरो के इस स्कूटर के टॉप वैरियंट की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस स्कूटर के टॉप वैरियंट की कीमत 77000 रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े-

तमंचे पे डिस्को करा सकती हैं कम कीमत वाली Bajaj की ये भौकाली बाइक, 70 km का माइलेज हैं कंटाप

Bajaj CNG Bike में मिलेंगे इतने सारे मस्त फीचर्स और सेफ्टी में भी रहेगी बिंदास, 120 km माइलेज का दावा

Hyundai Ioniq 5 का खेल खत्म करने आया Kia EV6 कार,सिंगल चार्ज में 528 KM का माइलेज के साथ

इस छुटकु इलेक्ट्रिक कार ने TATA पर लगाया ग्रहण, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ बनी किफायती

Honda की इस धासु बाइक के Legacy Edition को 0 रूपए की डाउनपेमेंट पर ले जाएँ घर, देखिये कैसे

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment