MG Comet Ev: इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियों के मार्केट में आपको फ़िलहाल कई कार और SUV मिल रही हैं और यह काफी महंगी भी रहती हैं। लकिन इनमे से एक ऐसी भी कार हैं जो की किफायती इलेक्ट्रिक कार हैं, फ़िलहाल MG Comet Ev ने इसका ताज अपने सर रख लिया हैं। इस छोटू इलेक्ट्रिक कार की डिमांड फ़िलहाल काफी ज्यादा देखने को मिली हैं।
हाई पावर मोटर
MG Comet Ev में आपको परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलती हैं जो की जो 42PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क बनाता है। इस हाई पावर मोटर को 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती हैं, जो की IP67-रेटेड बैटरी है। इस बैटरी को 3.3kW चार्जर से 0 से फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है।
230km का रेंज
हाल फ़िलहाल की रिपोर्ट से पता चला हैं की MG Comet Ev की पिछले पांच महीने में 4500 यूनिट तक की बिक्री की गयी हैं। वही रेंज की बात की जाये तो इसके द्वारा आपको सिंगल चार्ज करने पर 230Km की रेंज देखने को मिल जाती है।
फीचर्स
MG Comet Ev में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो यहाँ एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वही एक और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी मिल जाता हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं। बाकी टू-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, i-Smart टेक्नोलॉजी के साथ 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी इस कार में आपको मिल जाते हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में MG Comet Ev की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रूपए से रहती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 10 लाख रूपए तक रहती हैं। कार आपको 5 ट्रिम्स में मिल जाती हैं। इसका मुकाबला टियागो EV, नेक्सन EV और पंच EV से रहता हैं
यह भी पढ़े –
बहुत हुई Activa की दादागिरी, Hero ले आया हैं 125cc का ये भौकाली स्कूटर, इतनी रखी गयी हैं कीमत
TATA और Mahindra से अकेले टक्कर ले रही हैं MG Hector, भरी भरकम अंदाज सभी को आ रहा पसंद
Toyota की कार के सामने नहीं चलेगी Grand Vitara की चू चपट, सेफ्टी और फीचर्स से लूट लेती हैं दिल
210 KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक में पेश हुई Kabira Mobility Km3000 इलेक्ट्रिक बाइक
Activa ही हैं सबका फेवरेट स्कूटर, बिक्री के मामले में फिर बना नंबर 1, मिलते हैं इतने मस्त फीचर्स