Bajaj CT 110X: आप भी अगर कम कीमत में भौकाल काटना चाहते हैं और कोई बेमिसाल बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj CT 110X एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। इस बाइक में मिलने वाले कलसिक स्टाइल और बेहतरीन इंजन के कारण आज यह चर्चा में हैं।
110cc हाई पावर इंजन
Bajaj CT 110X में आपको मिल रहा हैं हाई पावर वाला 115.45cc एयर-कूल्ड इंजन, यह दमदार इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर से लेस है। इसके द्वारा 7000rpm पर 8.6PS पावर और 5000rpm पर 9.81Nm टॉर्क बनाया जाता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं जिससे यह 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकालता है।
फीचर्स
Bajaj CT 110X में गैटरेड टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का सेटअप मिलता है जो की इस कम्फर्टेबले बनाते हैं। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आपको ड्रम यूनिट CBS के साथ मिलती हैं। बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो की स्पीडोमीटर और फ़्यूल गेज का काम करता है।
70km का मस्त माइलेज
माइलेज की बात करे तो Bajaj CT 110X इस मामले में काफी अच्छी हैं क्युकी कंपनी का दावा हैं की Bajaj CT 110X द्वारा आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला हैं जो की काफी अच्छा हैं। बाइक में आपको 11 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं।
मात्र इतनी कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj CT 110X की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 70,000 रूपए से रखी गयी हैं जो की इसे काफी किफायती ऑप्शन बना देती हैं। इसका मुकाबला मारकेट में बला टीवीएस रेडियन, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस से रहता है।
यह भी पढ़े –
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
बाइक की कीमत में घर ले जाएं TATA Nexon SUV, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
छुपी रुस्तम निकली Skoda Slavia, दनादन बिक्री के साथ बनी कंपनी की नंबर 1 कार, देखिये इसके कूल फीचर्स
6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान
छोरो के लिए परफेक्ट है Suzuki Access 125 स्कूटर, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा धाकड़ माइलेज