Honda Hness CB350 Legacy Edition: अगर आप भी कोई दमदमार बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी Honda Hness CB350 Legacy Edition बाइक को खरीदना बढ़िया साबित हो सकता हैं। इस बाइक का दमदार लुक और पॉवरफुल इंजन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। आप इसे 0 रूपए की डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं।
350cc का दमदार इंजन
Honda Hness CB350 Legacy Edition में आपको मिल रहा हैं एक 348cc का 4 स्ट्रोक इंजन, यह हाई पावर इंजन बाइक को 3000 rpm पर 30 Nm का टॉर्क देता हैं। वही बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल रहे हैं।
45km का माइलेज
बाइक में आपको 15 लीटर की फ्यूल टैंक मिल रही हैं, वही माइलेज की बात करे तो इसके द्वारा आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया मिल रहा हैं जो की सेगमेंट में काफी अच्छा हैं।
फीचर्स
Honda Hness CB350 Legacy Edition में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यह काफी ज्याद अच्छे हैं, इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल रहा हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आता हैं, इसमें आप कॉल/SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडो मीटर, ओडो मीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी जानकारी देख सकते हैं।
0 रूपए में घर ले जाये
भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 Legacy Edition की कीमत 2.16 लाख रूपए रखी गयी हैं, अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो एक प्ले के जरिये आप 0 रूपए की डाउन पेमेंट में बाइक को घर ले जा सकते हैं और आपको 10% की ब्याज दर से हर महीने 7,900 रूपए की EMI चुकानी होगी।
यह भी पढ़े –
6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान
टेस्टिंग के दौरान Kia Carens facelift की फोटो हुई लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
जेब में हैं 8000 रुपए तो 70 किलोमीटर माइलेज के साथ Bajaj CT 110 खरीदकर आप भी बने रंगदार, जाने कैसे
सिंगल चार्ज में 465 km तक चलती है Tata Nexon EV Dark edition, जानें फीचर्स
Hero Splendor Plus Xtec का कंटाप माइलेज दे रहा सबको घातक टक्कर, इसके आगे सबने टेके घुटने, जाने डिटेल