Bajaj CNG Bike: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में नयी क्रांति लाने के लिए Bajaj ने CNG Bike लांच करने की तैयारी में लगी हुई हैं। इस बाइक को लेकर लगातार कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा हैं, इस बार भी बाइक की डिज़ाइन, पावर और फीचर्स को लेकर डिटेल्स सामने आयी हैं जिनकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं।
120km तक का माइलेज
Bajaj अपनी इस नयी CNG Bike को देश में 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली हैं, इस नयी बाइक के मिलेंगे को लेरक भी पता चला हैं की इसमें आपको 100Km से 120Km तक का माइलेज मिलने वाला हैं जो की टू व्हीलर सेगमेंट में काफी ज्यादा साबित होगा। गी। कहा जा रहा हैं की इसके CNG टैंक में अगर 5 किलो CNG भी आती हैं तो इसके पेट्रोल का खर्च ना के बराबर होने वाला हैं।
स्पोर्टी डिज़ाइन रहने वाला हैं
Bajaj CNG Bike में आपको Bio fuel सेटअप मिलेगा जिसके जरिये राइडर CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट कर पायेगा। इसमें CNG टैंक सीट के नीचे रहने वाला हैं। जानकारी से पता चलता हैं की इसका लुक और डिज़ाइन काफी स्पोर्टी रहने वाला हैं इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं।
इतनी होगी कीमत
भारीतय बाजार में देश की इस पहला CNG बाइ की शुरुआती एक्स-शोरूम 70 से 80 हजार रुपए तक रहने वाली हैं। बाइक में सामने की तरफ एक ब्राइट LED हेडलैंप और DRLs का सेटअप मिलने वाला हैं। बाइक में दो वेरिएंट ABS और नॉन ABS मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़े –
19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरजस्त माइलेज देती है Maruti Eeco 2024, जानें कीमत
Ducati Panigale V2: डुकाटी ने लॉन्च की अपनी नई Panigale V2 स्पोर्ट बाइक
मिसाईल की रफ्तार से चलता BMW R 1300 GS बाइक,मिलता हैं 1300cc का इंजन
सिंगल चार्ज में 80 KM का शानदार रेंज प्रदान करेगी Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डिटेल
सिर्फ 25 हजार में घर ले जाओ 90 km माइलेज देने वाली ये डीसेंट बाइक, पूरे फॅमिली को घुमाओ नो टेंशन