लड़कियों में आपकी चर्चा करवा देगी Yamaha की ये फेमस मस्कुलर बाइक, जाने डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4: नौजवान युवाओं को स्पोर्टी और मस्कुलर मोटरसाइकिल में बहुत दिलचस्पी रहती हैं। ऐसे में वो अपने लिए कोई बढ़िया सी स्पोर्टी बाइक की तलाश में रहते हैं। ऐसी ही एक बढ़िया और फेमस बाइक हैं Yamaha R15 V4 जिसका लुक और स्टाइल एकदम शानदार और पावर के मामले में एकदम झक्कास हैं।

150cc की इंजन शक्ति

Yamaha R15 V4 150cc सेगमेंट की एक पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक हैं जिसे काफी पसंद किया जाता हैं। इसमें आपको मिलता हैं एक 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन जो की एक 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन हैं। पावर और परफॉरमेंस दोनों के लिए ही इस इंजन को बनाया गया हैं। इसके द्वारा बाइक को 10,000 RPM पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क देखने के लिए मिल जाता है।

60 का एवरेज

Yamaha R15 V4 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखा जा सकता हैं जिसकी कैपेसिटी 11 लीटर की हैं, वही यह बाइक आपके मजे के साथ साथ माइलेज भी ठीक थक निकाल देती हैं। इसके द्वारा आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता हैं।

आधुनिक फीचर्स से लोडेड

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

अन्य फीचर्स के तौर पर Yamaha R15 V4 में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वही यह पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आता है। इसके जरिये आपके स्मार्टफोन पर Y-कनेक्ट ऐप के ज़रिए आप कॉल/SMS/ई-मेल अलर्ट और फोन की बैटरी लेवल देख सकते है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें Dual-horn, side stand engine cut-off switch और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।

इतनी है कीमत

Yamaha R15 V4 में आपको पांच रंग विकल्प मिल जाते है, वही भारतीय बाजार में इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 1.82 लाख रुपये से शुरू हो जाती है वही टॉप वेरिएंट के लिए 1.90 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में KTM RC 200, बजाज पल्सर RS200 और हीरो करिज्मा XMR जैसी बाइक से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

कम बजट में मिलेगा अब 8 सीटर कार, धाकड़ फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक

कम कीमत में ज्यादा का फ़ायदा लूटो इस स्कूटी के साथ, फीचर भी एकदम धमाकेदार

मात्र 25,000 में ख़रीदे E-Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी लोन के तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ

मात्र 5,616 की मासिक क़िस्त पर अपना बनाये KTM के इस धासु बाइक को देखे पूरी डिटेल्स

भारी भरकम अंदाज़ में वापसी कर रही हैं धोनी की फेवरेट Yamaha RX 100, जल्दी देखो डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment