Xiaoma Mini Electric car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए अब कई ब्रांड अपनी गाड़ियों को देश में पेश करना चाहते हैं। ऐसा ही एक चाइनीज कार ब्रांड हैं Xiaoma जिसने फिलहाल चाइना में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया हैं जो की अविश्वसनीय रेंज और फीचर्स लेकर आ रही हैं। कहा गया हैं की इसे जल्द ही भारीतय बाजार में भी लाया जाना हैं। इस भारत में चाइनीज Nano भी कह सकते हैं।
इंटीरियर झक्कास
Xiaoma की इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में आपको एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की 7-इंच की यूनिट होने वाली है। इंटीरियर में आपको डैशबोर्ड में आकर्षक डुअल-टोन थीम मिलने वाली है। कार को अट्रैक्टिव बनाता हैं इसका राउंड कनेर वाली बड़े चौकोर LED हेडलैंप जो की काफी ब्राइट हैं। कार में एयरोडायनामिक व्हील का यूज़ किया गया है जो रेंज को बढ़ाने में मददगार हैं।
1200 km तक की रेंज देने में सक्षम
Xiaoma FME प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है, जिसमे आपको ईवी और रेंज एक्सटेंडर डेडिकेटेड चेसिस मिलता हैं। इस कार को पावर देने के लिए इसमें एक 20 kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जो की रियर शाफ्ट पर लगायी गयी है। वही मोटर को पावर देती हैं एक लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) यूनिट बैटरी। रेंज को लेकर जानकारी मिली हैं की इस बैटरी पैक के साथ यह मिनी कार 1200+km तक की रेंज देने में सक्षम रहने वाली हैं।
इतनी हैं कीमत
सेफ्टी के लिए इस Xiaoma इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर साइड एयरबैग दिए जाते है, कार में 3-डोर हैं। डायमेंशन की बात करे तो कार 3000mm लंबी, 1510mm चौड़ी और 1630mm की हाइट है। व्हीलबेस 1,953mm का है। चाइनीज बाजार में इस कार की कीमत 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) तक रहती हैं। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लाया जाना हैं।
यह भी पढ़े –
बाकी कंपनियों को धंधा चौपट कर रही Ertiga, दनादन फीचर्स के साथ टॉप पोजीशन का बजाय डंका
Maruti Alto K10 कार पर मिल रहा है 47,500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिमित समय के लिए
युवाओ का दिल चुराने आ गईं 7-सीटर Maruti XL7, 28km का माइलेज और रापचिक लुक के साथ
सिर्फ 6 लाख से मिलना शुरू हैं Maruti की ये गुड लुकिंग कार, माइलेज और फीचर्स दोनों हैं मस्त