TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में TVS को अब काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं क्युकी इनका TVS iQube स्कूटर अपने साथ काफी कुछ बहुत ख़ास लेकर आता हैं जिससे ग्राहक अब इसे काफी ज्यादा पसंद करने लगे और इसकी बिक्री में तेजी देखि जा रही हैं। इसमें आपको बिलकुल पेट्रोल स्कूटर वाली लुक और बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है।
150 km तक की रेंज
TVS iQube ST में आपको 3.4kWh बैटरी पैक वैरिएंट को 2 घंटा 50 मिनट में 0-80% चार्ज किया जा सकता हैं, वही इसके द्वारा राइडर को 100km की रियल वर्ल्ड रेंज देखने को मिल जाती है। वही एक वेरिएंट 5.1 kWh बैटरी पैक वाला रहता हैं जो की एक बार चार्ज करने पर आपको 150 km की रेंज निकाल देता हैं इसे 0-80% तक चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है। एक तीसरा वेरिएंट 2.2kWh बैटरी पैक वाला भी जोड़ा गया हैं जो की 90km की रेंज देता हैं।
फीचर्स
iQube ST में फीचर्स के तौर पर आपको मिल जाता हैं एक 7-इंच का कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, USB फ़ोन चार्ज और 32 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। स्कूटर में आपको चार रंग विकल्प – Copper Bronze Matte, Coral Sand Satin, Titanium Gray Matte और Starlight Blue उपलब्ध में उपलब्ध हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड अलग अलग वेरिएंट के लिए कुछ इस प्रकार हैं।
- 5.1 kWh वैरिएंट – 82 किमी प्रति घंटा है
- 3.4 kWh वैरिएंट 78 किमी. प्रति घंटे
इतनी हैं कीमत
TVS iQube लाइनअप में 2.2 kWh बैटरी पैक वाला ऑप्शन अभी अभी जोड़ा गया हैं जिसकी कीमत 95,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है। वही iQube ST के 3.4kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रूपए और वही इसके 5.1kWh वेरिएंट की कीमत 1.83 लाख एक्स शोरूम रहती है।
यह भी पढ़े –
मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं
Maruti की इस फेमस सेडान पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी उठा लीजिये फायदा
Hyundai Alcazar पर कंपनी दे रही छप्पर फाड़ डिस्काउंट, घर लाने का हैं सबसे सही मौका
चकाचक Swift पर भी हजारो का डिस्काउंट दे रही कंपनी, जल्दी से उठालो फायदा, देखें डिटेल
गरम खून वाले लड़को के लिए ही बनी हैं ये वाली Pulsar, इंजन पावर और फीचर्स से लोडेड