दमदार गाडी चाइये तो ख़रीदे TVS XL 100, इतना जबरदस्त दम, खींच लेगी 5 को बैठाकर भी, जाने डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS XL 100

TVS XL 100 Priceभारत देश व्यापार करने के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है, व्यापार करने के लिए बहुत से लोग टीवीएस के कई बाइक को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इस बाइक पर हम ज्यादा से ज्यादा सामान रखकर सब्जी मार्केट ले जा सकते हैं, या किसी व्यापारिक काम में इस बाइक को ला सकते हैं. अगर आप भी एक बेहतरीन औरवजन उठाने के लिए छोटी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, इसमें टीवीएस एक्सएल 100 की और सभी जानकारी दी गई है. 

TVS XL 100 Features list

आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि TVS ने कभी KL 100 स्कूटर नहीं बनाया.  हालांकि, उन्होंने एक अच्छी और पॉवरफुल मोटरसाइकिल बनाई है, जिसका नाम TVS XL 100 है, बाइक में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, ईंधन इंजेक्शन,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,दो लोगों की बैटरी के लिए सीट, आरामदायक सीट , एलइडी हैडलाइट, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है.

TVS XL 100

TVS XL 100 Engine Specification

इस के इंजन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि इसमें  99.7 सीसी का पॉवरफुल एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 6000 आरपीएम पर 4.35 पीएस की अधिकतम पावर देता की छमता रखता है इस बाइक का टोटल वजन 90 किलो के आसपास हो सकता है, बाइक को आप किक और सेल्फ दोनों माध्यम से स्टार्ट कर सकते है बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालने के बाद इस बाइक से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय किया जा सकता है, इस बाइक में 7 लीटर पेट्रोल आसानी से रखा जा सकता है.

TVS XL 100 Price 

इस बाइक में मुख्य रूप से 6 वेरिएंट आते हैं, बाइक की शुरुआती कीमत 45000 से है लेकिन बाइक के टॉप मॉडल को लेने के लिए आपको ₹65000 खर्च करने पड़ सकते हैं बाइक को लेते समय इस पर मिलने वाली ऑफर्स को जरूर ध्यान दिजिए कि आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिल सके, अगर आप कम कीमत में अच्छी सी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बाइक आपके काम आ सकती है.

यह भी पढ़े :

सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल 

KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

Mahindra bolero ने हिला दिया मार्केट का  सिस्टम, मात्र अब 9 लाख में ले जाए 9 सीटर SUV

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment