TVS Scooty Pep Plus: देश मे स्कूटरो डिमांड हमेशा ही बनी रहती है, उसमे भी महिलाओं और लड़कियों के बीच स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, क्युकी इसे चलाना आसान रहता है और इसे साड़ी पहनकर भी चलाया जा सकता है। अगर आप भी कोइ ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो हल्का, किफायती और लेडीज के चलाने के लिए आसान भी हो तो आप TVS Scooty Pep Plus के खरीद सकते हैं।
50km का बेहतरीन माइलेज
TVS Scooty Pep Plus खासकर फीमेल के लिए ही बनाया गया है, इसमे आपको 87.8cc का दमदार BS6 इंजन मिलता है जो की 5.36 bhp की मैक्सीमम पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। 4.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह स्कुटी आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दे देता है।
बढ़िया फीचर्स
फिचर्स के तौर पर इस स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्प्ले दी जाती है। वही यूटीलिटी के लिए स्कूटर में स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, अंडर सीट स्टोरेज हुक, साइड स्टैंड अलार्म, आकर्षक DRLs, ग्लव बॉक्स जैसे जैसी कई सुविधाएं मिल जाती है।
सेफ्टी और कम वजन
TVS Scooty Pep Plus मे आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ सेफ्टी के तौर पर फ्रंट और रियर दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिल जाता है। स्कूटर का वजन मात्र 93 किलोग्राम है जिससे यह महिलाओं, बुजुर्ग और लड़कियों के लिए संभालने मे आसान रहता है।
मात्र इतनी है किमत
भारतीय बाजार में TVS Scooty Pep Plus की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 66 हजार रुपए से शुरू हो जाती है। वही इसका मुकाबला मार्केट में hero Pleasure Plus, Honda Activa जैसी गाड़ियों से रहता है।
यह भी पढ़े-
भारतीय बाजार की सबसे सस्ती जीप, जिसके फीचर में है ताबड़तोड़ दम
Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, दनादन फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत
Tata Nano करेगी मार्केट में बवाल, इतना धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
Honda का ये पुराना खिलाड़ी नए अवतार में जीतेगा बाज़ी, अट्रैक्टिव लुक के साथ मस्त फीचर्स