TVS Raider 125: मार्केट में एक से बढ़कर एक बढ़िया बाइक मौजूद हैं लेकिन अभी के समय में लोग ऐसी बाइक चाहते हैं जिसका लुक और डिज़ाइन भी अच्छा हो और माइलेज भी एक नंबर मिलता हो। लेकिन ऐसी बाइक मिलना बहुत ही मुश्किल रहता हैं, लेकिन एक ऐसी ही बाइक बनती जा रही हैं TVS Raider 125 जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं।
काफी पॉवरफुल इंजन के साथ
TVS Raider 125 मोटरसाइकिल एक काफी पॉवरफुल इंजन वाली बाइक हैं जिसमे आपको 124.8cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता हैं। सेगमेंट में यह यह इंजन बहुत ही पॉवरफुल माना जाता है और यह काफी ज्यादा टॉर्क भी जेनेरेट करता हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 8.37 bhpमैक्सिमम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क मिल जाता है।
67 km का धांसू माइलेज
जैसा की हमने बताया की TVS Raider 125 बाइक में आपको दमदार इंजन पावर तो मिलती ही हैं लेकिन इसका माइलेज भी उतना ही मस्त हैं। इस डैशिंग लुक वाली बाइक में आपको पूरे 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
आधुनिक टेक के साथ TVS Raider 125
TVS Raider 125 मोटरसाइकिल में आपको बेहतरीन इंजन, माइलेज और स्टाइल के साथ ही आधुननक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं जो की इसे और भी ज्यादा आकषक बना देते हैं। इस बाइक में आपको SmartXonnect टेक्नोलॉजी पर आधारित ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती हैं जो की बाइक को आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड रखती और कॉल/SMS अलर्ट देती हैं। इसके साथ ही ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू MP इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, स्मार्टफोन चर्जिंग की सुविधा के साथ ही दो राइडिंग मोड – Power और Eco मिल जाते हैं।
कीमतें
वही बात की जाये भारतीय बाजार में इस जानदार बाइक की कीमतों की तो TVS Raider 125 बाइक आपको 95,000 रूपए से लेकर 1.25 लाख रूपए के बीच देखने को मिल जाती हैं। वही मार्केट में इसका मुकाबला Bajaj Pulsar NS125, Hero Xtreme 125R जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
प्रीमियम फीचर और धांसू लुक के साथ पेश Tata Altroz Racer Edition, देखते ही हो जाओगे फैन, जाने डिटेल
पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल
Swift के बाद अब WagonR भी नए अवतार में होगी लांच, नए फीचर्स ने जीता दिल देखिये