प्रीमियम लुक में आती है TVS Radeon बाइक फीचर भी कमाल, देख उड़ जायँगे होश

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Radeon

TVS Radeon : TVS ने भारत में कई बेहतरीन फीचर्स वाले दो पहिया बाइक लॉन्च कर चूका है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भीं किया है आने वाले समय में TVS अपने कई दो पहिया बाइक लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है TVS ने 2022 में अपनी बाइक लॉन्च किया था जिसका नाम TVS Radeon था इस बाइक को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भीं किया इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है कि कम प्राइस में भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिया जाता है तो चलिए इस बाइक से जुड़े सभी जानकारी आपतक शेयर करें है ।

TVS Radeon Features

टीवीएस इस बाइक को कम कीमत में कई बेहतरीन सुविधा देने के साथ साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देता है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें ब्रेकिंग और सेफ्टी , कम्फर्ट और कन्वीनियंस, स्टाइलिश बॉडी डिजाइन ,कम मेंटेनेंस वाला इंजन , हेडलाइट ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,आरामदायक सीट , साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक , आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।

TVS Radeon Engine

TVS के TVS Radeon बाइक में 109.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 7350 rpm पर 8.19 ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क देने में पुरी तरह से सक्षम है यह बाइक हमारे डेली यूज करने के लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। यह बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ आती है कंपनी ने दावा किया है कि एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को बाइक 73.68 KM तक आसानी से चलाया जा सकता है बाइक में आप 7 से 8 लीटर पेट्रोल भी रख सकते है।

TVS Radeon Price

TVS के इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹ 59,925 रूपए है, बाइक को लेते समय यह बाइक आपको तीन रंगों में उपलब्ध है इस बाइक को TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।

TVS Radeon
TVS Radeon

यह भी पढ़े :

22 हजार में ले जाए Royal Enfield Bullet की धाकड़ बाइक, जाने आपके बजट का EMI प्लान

सिर्फ 25 हजार में घर आ जायेगी Honda की पॉपुलर बाइक, ऐसे खरीदें

Motovolt Hum इलेक्ट्रिक साइकिल ने अपना 100 km/h की अधिकतम रफ़्तार से, किया सबको फ़ैल देखें फीचर्स और कीमत..?

डेशिंग लुक और खचाखच फीचर के साथ लांच होने को तैयार, Hero का धांसू स्कूटर

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment