TVS Radeon : TVS ने भारत में कई बेहतरीन फीचर्स वाले दो पहिया बाइक लॉन्च कर चूका है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भीं किया है आने वाले समय में TVS अपने कई दो पहिया बाइक लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है TVS ने 2022 में अपनी बाइक लॉन्च किया था जिसका नाम TVS Radeon था इस बाइक को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भीं किया इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है कि कम प्राइस में भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिया जाता है तो चलिए इस बाइक से जुड़े सभी जानकारी आपतक शेयर करें है ।
TVS Radeon Features
टीवीएस इस बाइक को कम कीमत में कई बेहतरीन सुविधा देने के साथ साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देता है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें ब्रेकिंग और सेफ्टी , कम्फर्ट और कन्वीनियंस, स्टाइलिश बॉडी डिजाइन ,कम मेंटेनेंस वाला इंजन , हेडलाइट ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,आरामदायक सीट , साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक , आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
TVS Radeon Engine
TVS के TVS Radeon बाइक में 109.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 7350 rpm पर 8.19 ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क देने में पुरी तरह से सक्षम है यह बाइक हमारे डेली यूज करने के लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। यह बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ आती है कंपनी ने दावा किया है कि एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को बाइक 73.68 KM तक आसानी से चलाया जा सकता है बाइक में आप 7 से 8 लीटर पेट्रोल भी रख सकते है।
TVS Radeon Price
TVS के इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹ 59,925 रूपए है, बाइक को लेते समय यह बाइक आपको तीन रंगों में उपलब्ध है इस बाइक को TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
22 हजार में ले जाए Royal Enfield Bullet की धाकड़ बाइक, जाने आपके बजट का EMI प्लान
सिर्फ 25 हजार में घर आ जायेगी Honda की पॉपुलर बाइक, ऐसे खरीदें
डेशिंग लुक और खचाखच फीचर के साथ लांच होने को तैयार, Hero का धांसू स्कूटर