TVS iQube : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर या कार को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें पेट्रोल का खर्च बचता है साथ ही यह हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा सुरक्षित भी रखता है TVS ने अपने TVS iQube को जब इंडिया में लॉन्च किया तब लोग इसकी बहुत तारीफ़ किए यह TVS iQube देखने में बहुत अच्छी है साथ ही कंपनी ने इसके डिजाइन और लुक पर बहुत ज्यादा काम किया है तो चलिए इस TVS iQube स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है।
TVS iQube Features
TVS इंडिया में कई बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसमे TVS iQube भी शामिल है इस TVS iQube में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ,राइडिंग मोड, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर इनफार्मेशन, ब्लूटूथ जिससे आप कॉल करे सके, मैसेज, और म्यूजिक कंट्रोल, फोन चार्जिंग सपोर्ट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह अनोखा फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में काम आते हैं ।
TVS iQube Engine & Battery
TVS iQube एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह एक इस तरह की बाइक है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट के साथ आता है जिसमे
पहला वेरिएंट: यह एक छोटी 2.25 kWh बैटरी और एक बड़ी 3.4 kWh या 5.1 kWh बैटरी दिया गया है एक बार इसको चार्ज करने के बाद 60 KM तक आसानी से चला सकते है।
इलेक्ट्रिक मोटर को BLDC मोटर कहा जाता है जो बैटरी से मिलने वाली बिजली को गति में बदल देता है यह मोटर 4.4 kW की पावर और 140 Nm का टॉर्क देता है इस बैट्री को एक बार चार्ज करने के बाद आप इसको 80 KM से 90 KM तक आसानी से चला सकते है।
TVS iQube Price
TVS iQube स्कूटर की कीमत भारत में ₹97,307 से शुरूआत है, लेकिन इसके टॉप मॉडल को लेने के लिए अपको ₹1,85,373 तक देने पड़ सकते है इसकी बुकिंग आप TVS के एक्स शोरूम से करवा सकते है इसमें रोड पर चलने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जैसी चीजों की कीमत शामिल नहीं है ।
यह भी पढ़े :
Yamaha और KTM के लाले लगाने आ रही हैं Honda की ये ट्रक जैसी पावर वाली न्यू बाइक, लाजवाब फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
KTM की वॉट लगाने आई Honda की नई रेसर और बुलेट जैसी ताकतवर बाइक, कीमत इतना सस्ता की हर कोई खरीद ले..!
30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV