Tata Punch EV: भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा अपने मजबूत लोहे के कारण देश विदेश में मशहूर हैं। TATA ने हाल ही में भारतीय ऑटो मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch EV को लांच किया था जिसने कस्टमर्स का दिल जीत लिया था। आपको बता दें की अब इस बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़ी पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं जिसके बाद इसकी डिमांड और भी बढ़ गयी हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।
टॉप मॉडल पर मिल रहा बंपर ऑफर
दरअसल, जनवरी 2024 में लॉन्च की गयी TATA की इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch EV पर अब अप्रैल 2024 में पहली बार 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट्स ऑफर्स दिए जा रहे हैं। TATA द्वारा यह ऑफर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लाया गया हैं जिसमे सबसे ज्यादा फायदा इसके टॉप-स्पेक Punch EV Empowered +S LR AC Fast charger (FC) वेरिएंट में देखने को मिल रहा हैं।
उठाये 50 हजार रूपए के ऑफर का फायदा
मीडिया रिपोर्ट में एक डीलर द्वारा जानकारी शेयर की गयी हैं की 17 जनवरी को Tata Punch EV के लॉन्च से पहले पूरे भारत में टाटा के डीलर्स को काफी ज्यादा मात्रा में टॉप-स्पेक Empowered + S LR वेरिएंट की यूनिट्स प्राप्त हुई थीं जो 7.2kW AC Fast Charger के सपोर्ट के साथ आती है। लकिन अब इस इन्वेंट्री को ग्राहकों तक पहुंचने के लिए डीलरशिप द्वारा ही 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इंश्योरेंस बेनिफिट्स और डीलर डिस्काउंट्स को जोड़कर यह 50,000 रुपये की फायदे वाली डील बन रही हैं।
कीमतों में आएगी गिरावट?
आपको बता दें की देश में लगभग हर टाटा के शोरूम में Punch EV Empowered +S LR AC FC मॉडल की लगभग 5 से 10 यूनिट्स रखी गयी हैं, जिनको अब इन ऑफर के तहत बेचा जाना हैं। इस ऑफर और छूट के बाद टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख रुपये से कम हो कर 15 लाख रुपये तक आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
बेहतरीन फीचर्स से लेस Tata Punch EV
ऑफर के तहत बेचे जाने वाले टॉप मॉडल Punch EV Empowered +S LR AC FC वेरिएंट में ARAI-रेटेड 421 km की लंबी रेंज के साथ बड़ी 35kWh बैटरी दी जाती हैं। कार में पावरफुल 122hp की मोटर और Electronic parking brake, hill-descent control, sunroof, ambient lighting, leather seats, ventilated front seats, 360-degree camera और 10.25-inch infotainment display जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े –
Apache का कबाड़ा बनाने आई, Honda की ये प्रीमियम बाइक धासु फीचर्स के साथ कड़क माइलेज
Splendor को धुल चटाने आई, Bajaj की ये धाकड़ बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ इतनी सस्ती
पापा के परियो के लिए कम कीमत में 145 KM की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा देखे पूरी जानकारी
TATA के इस कार ने सबकी की उड़ा डाली नींद ,बना No 1 कार
मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ