कॉलोनी में आपका रुतबा बढ़ा देगी ये मस्त Keeway क्लासिक बाइक, देखिये तो कौन हैं

Mayur Gawhade
3 Min Read

Keeway SR125: हर किसी को ऐसी बाइक चाहिए रहती हैं जो उनकी इज्जत में चार चाँद लगा दें और जब भी वह अपनी बाइक पर निकले तो लोगो की निगाह उन से हटे ही नहीं। ऐसी ही एक बाइक हैं Keeway SR125 जो की अपने क्लासिक लुक और दमदार पावर के कारण चर्चा में हैं।

125cc की ताकत

Keeway SR125 बाइक में आपको मिल जाता हैं 125 cc का एयर-कूल्ड इंजन जो की एकदम ही मजबूत हैं और पावरहाउस की तरह हैं इस इंजन द्वारा बाइक को 9,000 rpm पर 9.7 hp की मैक्सिमम पावर के साथ 7,500 rpm पर 8.2 Nm का धांसू टॉर्क देखने को मिल जाता हैं।

50 km का मस्त वाला माइलेज

बाइक के इंजन के साथ माइलेज काफी आकर्षक हैं यह बाइक राइडर के जेब पर ज्यादा पेट्रोल की कीमतों का भार नहीं डालती हैं, क्युकी इसमें आपको पूरे 50 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा वाला माइलेज मिल जाता हैं। वही मार्केट में बाइक आपको White, Black और Red रंग में उपलब्ध हैं।

फीचर्स से भरपूर बाइक

Keeway SR125
Keeway SR125

Keeway SR125 अपने दमदार इंजन के साथ ही क्लासी लुक तो देती ही हैं लेकिन फीचर्स के मामले में भी काफी मस्त हैं, इसमें बढ़िया स्मार्ट फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में आपको काफी अट्रैक्टिव LED DRL लैंप के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जो की काफी मस्त हैं। बाकि बाइक में आपको इंजन कट ऑफ स्विच, साइड स्टैंड और कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम की आधुनिक सुविधा भी मिल जाती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Keeway SR125 बाइक की कीमतों पर नजर डाले तो यह आपको 1.20 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी जो की इस सेगमेंट में काफी अच्छा हैं। वही इसका मुकाबला Pulsar 150 और Unicorn के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी

Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज

Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट

38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ

Bajaj की यह बाइक आती है प्रीमियम फीचर और लाजवाब लुक के साथ, जाने डिटेल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment