TATA Punch: देश की दिग्गज कंपनी TATA द्वारा अपनी मशहूर गाड़ियों पर फ़िलहाल अच्छे खासे डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए या फैमिली के लिए एक बढ़िया गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती हैं। फ़िलहाल हम आपको TATA Punch पर मिलने ऑफर की डिटेल्स देने वाले हैं। पहले कार की जानकारी आप नीचे पढ़े।
दमदार इंजन पावर के साथ TATA Punch
TATA Punch में आपको मिल जाता हैं 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जो की काफी अच्छी पावर इस कंपकग SUV को देता हैं। ऑन पेपर इसके द्वारा कार को 88 PS की पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क बनाकर देता है। कर की परफॉरमेंस को बनाये रखता हैं इसमें मिलने वाला 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। वही CNG वेरिएंट में यह इंजन 73.5 PS पावर के साथ 103 Nm टॉर्क का उत्पादन करता हैं, और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
TATA Punch में आपको फीचर्स के तौर पर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता हैं। वही एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया हैं। कार में आटोमेटिक AC, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती हैं।
सेफ्टी फीचर्स में भी आगे
TATA की गाड़ियों में सेफ्टी तो रहती ही हैं, Punch में भी आपको कई सेफ्टी फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और isofix एंकर मिलता हैं।
28 km का मस्त माइलेज
माइलेज के मामले में भी TATA Punch काफी अच्छी हैं और किफायती भी हैं। सड़को पर यह कार आपको पेट्रोल ट्रांसमिशन के साथ 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही CNG वेरिएंट में 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती हैं। कार आपको 7 रंग ऑप्शन में मिल जाती हैं।
ऐसे खरीदे
भारतीय बाजार में TATA Punch की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रूपए से रहती हैं लेकिन फिलहाल कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर टैक्स में छूट दी हुई हैं जिसके बाद अगर आप इस TATA Punch को CSD के माध्यम से खरीदेंगे तो आपको यह सिर्फ 5.43 लाख रूपए की शुरुवाती कीमत से मिलने लगेगी।
यह भी पढ़े –
अपने ही बजट में घर लाए Maruti Ertiga LXI का 7 सीटर कार, कीमत जान कार रह जाएंगे हक्का-बक्का
Honda SP160 के माइलेज के आगे सबकी बोलती बंद, कीमत में भी एकदम कम
सबके दिलो पर करने राज आ गई Kawasaki Eliminator 450, कंटाप फीचर से सबका बुरा हाल
Yamaha MT 15 V2 प्रीमियम लुक देगा सबको मात, फीचर और इंजन में भी सबसे खास
कॉलेज की छोरियों की पहली पसंद बना Honda का ये स्टाइलिश स्कूटर, कम कीमत और फीचर्स से भरपूर
5.5 lak me kidhar milti he