Honda SP160 के माइलेज के आगे सबकी बोलती बंद, कीमत में भी एकदम कम

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda SP160

Honda SP160 : अगर किसी को ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक चाहिए तो वो लोग होंडा की बाइक के लिए जरुर सोचते है होंडा की बाइक Honda SP160 एक नॉर्मल दिखने वाली बाइक है जो लोगों को बहुत पसंद आती है यह बाइक डेली यूज करने के लिए बहुत बढ़िया है अगर आप किसी अच्छे से बाइक खरीदने की सोच रहें है तो Honda SP160 आपके लिए बढ़िया विकल्प है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है ।

Honda SP160 Features 

होंडा ने इस बाइक बहुत सारे फीचर्स दिया है जो इस बाइक को सबसे अलग बनाती है इस बाइक में उपलब्ध फीचर्स के बात करे तो इसमें स्पोर्टी लुक, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्पोर्टी मफलर, दमदार परफॉर्मेंस, एयर-कूल्ड इंजन, फ्यूल इंजेक्शन, आरामदायक राइडिंग, डिस्क ब्रेक, ABS, डिजिटल मीटर जिसमें स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी कई जानकारियां मिलती है बाइक के ये सभी फीचर्स इस बाइक को सबसे ख़ास बनाती है ।

Honda SP160
Honda SP160

Honda SP160 Engine 

Honda SP160 बाइक में 162.71 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध इंजन हवा से ठंडा होने की क्षमता रखता है यह इंजन 7,500 RPM पर 13.46 PS की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है अगर आप अच्छी परफोर्मेंस वाली बाइक खोज रहे है तो यह बाइक आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है।

Honda SP160 Price

इंडिया में इस बाइक को कई वेरिएंट के साथ लांच किया गया है आप अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक को ख़रीद सकते है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में  ₹ 1.18 लाख रुपए से शूरू होता है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है बाइक की बुकिंग करवाने के लिए आप होंडा के एक्स शोरूम में जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

Hero Splendor X-tec बाइक पे आया मां के लाडलो का दिल जाने इसकी धुआँधार कीमत

अपने बजट में ले जाए Tata Altroz CNG Car को अपने घर, जाने धांसू इंजन की जानकरी

Bajaj Pulsar करेगी सबकी बोलती बंद अपने लाजवाब इंजन के साथ, जाने डिटेल

यामाहा को निचा दिखने आई Honda Hornet 2.0 धांसू लुक और धाकड़ फीचर के साथ

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment