कॉलेज की छोरियों की पहली पसंद बना Honda का ये स्टाइलिश स्कूटर, कम कीमत और फीचर्स से भरपूर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Honda Dio

Honda Dio: स्कूटर मार्केट में देश में कई सारे स्कूटर मौजूद हैं लेकिन Honda का इसमें अलग ही जलवा बना रहता हैं। फ़िलहाल देश में Honda Dio स्कूटर को बहुत पसंद किया जा रहा हैं क्युकी इसमें आपको काफी मॉडर्न डिज़ाइन और दमदार इंजन पावर काफी कम कीमतों में मिल रहा हैं।

110cc का दमदार इंजन

Honda Dio स्कूटर में आपको मिल जाता हैं 109.51 cc का दमदार एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, इसके द्वारा 8000 RPM पर 7.85 PS की पावर और 5250 RPM पर 9.03 Nm का धांसू टॉर्क मिलता है। वही इसमें मिलने वाले माइलेज पर नजर डालेंगे तो यह आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देता हैं।

इतने सारे फीचर्स के साथ

Honda Dio में आपको फीचर्स के तौर पर ड्यूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते है जो की काफी प्रीमियम फील देते है, इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, माइलेज, औसत माइलेज,और एक डिजिटल घड़ी देखने को मिल जाती है। फ्रंट से देखेंगे तो इसमें आपको LED DRL मिल जाते हैं, वही टॉप वेरिएंट में LED हेडलाइट भी मिलता है, वही कीलेस ऑपरेशन, साइलेंट स्टार्टर, जियो-फेंसिंग और प्रॉक्सिमिटी अनलॉक जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

3 वेरिएंट में उपलप्ध

Honda Dio
Honda Dio

Honda Dio के फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल-शॉक अब्सॉरबेर का सेटअप देखने को मिल जाता है। Honda Dio आपको 3 वेरिएंट में मिल जाता हैं जिसमे 12-इंच का फ्रंट और 10-इंच का रियर व्हील मिलता है। स्कूटर के H-स्मार्ट वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Honda Dio की कीमतों की बात करे तो यह आपको 70 हजार रूपए की शुरुवाती कीमत से मिलने लगता हैं और 80 हजार रूपए में टॉप वेरिएंट मिलता हैं। इसका मुकाबला मार्केट में टीवीएस स्कूटी जेस्ट, हीरो ज़ूम 110, होंडा एक्टिवा 6G और टीवीएस जुपिटर 110 जैसे स्कूटर से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

TVS iQube का प्रीमियम लुक और खास फीचर मार्केट में लगा रहे आग, इतना जबरदस्त हैं सभी डिटेल्स

Suzuki Gixxer SF 155 कर रही हैं नए लुक में एंट्री स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर के साथ, जानें इसकी क़ीमत

Toyota Rumion G को खरीदना हुआ आसान, बिना लोन के ले जाए घर, जाने कम किस्तों का EMI प्लान

5 Door Thar ने मचाया मार्केट में तहलका, धांसू लुक और खास फीचर्स के साथ होगी लांच

प्रीमियम लुक और कंटाप इंजन के साथ पेश TVS Jupiter का माइलेज स्कूटर 

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment