ग्राहको को जान से प्यारी हो गई TATA की ये मजबूत SUV, देखे डिटेल्स

Mayur Gawhade
4 Min Read

Tata Nexon: भारतीय आटो बाजार में SUV की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और मजबूती के नाम पर TATA का नाम‌ सबसे ऊपर आता है। इसी बीच Tata Nexon ग्राहको का दिल जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अगर आपका भी बजट कम है और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV खरीदना चाहते हैं यह आपके लिए एक बढ़िया आप्शन बन सकती है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Tata Nexon एक मिड साइज SUV है जो की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। पिछले वर्ष इस कार के हजारों यूनिट की सेल देखी गई है। कार में कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। कार Smart, Pure, Creative और Fearless वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कार का डार्क एडिशन Creative और Fearless ट्रिम्स में उपलब्ध है।

दमदार इंजन पावर

Tata Nexon में 382 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, साथ ही यह SUV 5 सीटर कंफीगुरेशन में आती है। इस दमदार SUV मे आपको 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 120 PS की पावर के साथ 170 Nm का टार्क बनाता है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन आप्शन भी मिलता है जो कि 115 PS की पावर के साथ 260 Nm का टार्क बनाता है। ट्रांसमिशन की बात करे तो इसके पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आटोमेटिक और 7-स्पीड (DCT) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

TATA Nexon
Tata Nexon EV

Tata ने अपनी SUV को सेफ बनाने में कोइ कसर नहीं छोड़ी है, इसमें की सारे सेफ्टी फिचर्स आफर किये जाते हैं । 6 एयरबैग की सुविधा के साथ इसमें hill assist, electronic stability program (ESP), tire pressure monitoring system (TPMS) और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है।

इंटीरियर भी फीचर्स से लेस

इंटीरियर में 10.25-inch touchscreen infotainment, 10.25-inch fully digital driver display, automatic AC, wireless phone charging,, ventilated और height adjustable फ्रंट सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे की फीचर्स से भरपूर है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें सबवूफर और Harman-Enhanced AudioWorx के साथ 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम भी दिया जाता है।

भारतीय बाजार में कीमत

भारतीय बाजार में Tata Nexon की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच रहती है। इस मिड-साइज SUV को GNCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसका मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Brezza, Mahindra XUV300 जैसी इस सेगमेंट की SUV से रहता है।

यह भी पढ़े –

इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम

इस इलेक्ट्रिक बाइक ने छुड़ाए कार के छक्के, 323 Km रेंज ने मचाया बवाल

Activa 7G से कई गुना शानदार रहेगी Suzuki Access Electric, रेंज ने चौंकाया

सबका बाप बनाकर वापस आई Mercedes G-850, 400km की धाकड़ रेंज

सिर्फ 15 हजार की EMI पर घर लें जाये चम चमाती Maruti Ertiga, ऑफर न मिलेगा दोबारा

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment