NANO Electric: दोस्तों बहुत दिनों से मार्केट में टाटा की NANO Electric को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। बताया जा रहा हैं की यह इलेक्ट्रिक कार नए मॉडर्न डिज़ाइन के साथ काफी लंबी रेंज देगी। पिछली टाटा nano की तरह ही यह कार भी TATA द्वारा देश के आम आदमी के लिए ही बनाया गयी हैं जो की अपनी इलेक्ट्रिक कार लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं।
300 km की रेंज के साथ
Reports के माने तो Tata Nano Electric में काफी पॉवरफुल और बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला हैं जो की एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 300 km तक की लंबी रेंज में सक्षम होगी। वैसे तो बैटरी पैक की ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं हैं लेकिन अनुमान हैं की इसमें 17kw का बैटरी पैक मिल सकता हैं।
फीचर्स के साथ सेफ्टी का ख्याल
NANO Electric काफी सरे नए आधुनिक फीचर्स से लेस होने वाली हैं। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, आटोमेटिक AC, क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम, Parking sensors and cameras, airbags, और anti-lock braking system (ABS) जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे। नयी Electric nano में आधुनिकता के साथ साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया गया हैं।
भारत में कीमतें
दोस्तों TATA हमेशा से ही अपने ग्राहकों के बारे में पहले सोचता हैं और सेफ्टी का ख्याल रखता हैं। भारत में इस NANO Electric की कीमतों को लेकर अभी कुछ भी साफ़ नहीं हैं। लेकिन जैसा की ये कार देश के आम आदमी के लिए बनायीं गयी हैं उसी तरह इसकी कीमत भी ज्यादा होने की कोई आशंका नहीं हैं। इसकी अनुमानित कीमत देश में 2.50 लाख रु से 3 लाख रु से बीच हो सकती हैं। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में इतनी कीमत काफी अफोर्डेबल मानी जाती हैं।
यह भी पढ़े –
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रानी बन गई हैं नयी Nano Electric, 300 km रेंज
जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ
सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली
KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच
Any idea about Tata Neno. . ?