Tata Harrier EV: भारतीय मार्केट मे भवंडर मचाने के लिए टाटा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Tata Harrier EV है, जो भारत में Mar 2025 मेंलॉन्च की जा सकती है इस SUV की कीमत 24.00 – 28.00 लाख रुपये है, इस कार में 360-डिग्री कैमरे के साथ अनेको मिलेंगे फीचर्स, आइये जानते हैं Tata Harrier EV के बारे में
Tata Harrier EV फीचर्स
Tata Harrier EV में सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आपातकालीन सहायता, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर मॉनिटर सिस्टम हो सकता है। हैरियर ईवी में लेवल 2 ADAS सुइट भी मिलने की उम्मीद है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी, लेन डिपार्चर चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे बहुत से फीचर्स शामिल है।
Tata Harrier EV रेंज
Tata Harrier EV में 50 kWh की बैटरी क्षमता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, यह 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है। नेक्सन ईवी की तरह, हैरियर ईवी में भी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) तकनीक जैसी सुविधाएं दी जाने की उम्मीद है।
Tata Harrier EV इंटीरियर
- हैरियर ईवी का केबिन लेआउट ICE वर्जन जैसा ही होने की उम्मीद है। इसमें वायरलेस एयर कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस 45W C-टाइप चार्जर, 10 10-स्पीकर JBL सिस्टम और एलेक्सा कार2होम कनेक्टिविटी होगी। हैरियर EV में जेस्चर कंट्रोल टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ छह-तरफ़ा पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, चार-तरफा पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रियर डोर सनशेड, पैनोरमिक सनरूफ और कूल स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे प्रीमियम फ़ीचर होंगे।
Tata Harrier EV कीमत और लॉन्चिंग डेट
Tata Harrier EV के कीमत और लॉन्चिंग डेट की बात करें तो ये कार भारत में Mar 2025 तक लॉन्च हो जाएगी जिसकी कीमत Rs. 24.00 – 28.00 लाख की अपेक्षित प्राइस होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-
पापा की छोरियो के लिए परफेक्ट है Suzuki Burgman Street EX स्कूटी, जानें डिटेल
Toyota Rumion सभी गाड़ियों को दे रही है कड़ी टक्कर, माइलेज में सबकी बाप
बुलट का अंतिम समय हैं नजदीक, BSA Goldstar 650 करेगी नहले पे दहला, भयंकर पावर ने जीता नौजवानो का दिल
अरे भाई ! ये बाइक है या आग, 27.00 Km/l का जबरजस्त माइलेज देती है Bajaj Dominar 400 बाइक
Boyfriend के साथ घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी Honda Grazia Sports Edition स्कूटी, जानें फीचर्स
कम कीमत में खरीदें लल्लन टॉप Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 80KM का रेंज