Honda Grazia Sports Edition: अगर आप अपने Boyfriend को अपने साथ लॉन्ग ड्राइव में लेकर जाना चाहती हैं और इसके लिए आप एक नई Sports स्कूटी की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए होंडा की एक ऐसी स्कूटी लेकर आये है जो आपके लिए परफेक्ट होगी। हम बात कर रहे हैं Honda Grazia Sports Edition की जो सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल ट्रिपमीटर और ऑडोमीटर जैसे कई फीचर्स से लैस है।
Honda Grazia Sports Edition फीचर्स
Honda Grazia Sports Edition में आपको सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल ट्रिपमीटर और ऑडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
Honda Grazia Sports Edition इंजन और माइलेज
Honda Grazia Sports Edition के माइलेज और इंजन की बात करें तो इस स्कूटी में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-अनुपालन इंजन है जो 6,000rpm पर 8.14bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) और एनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) का भी लाभ मिलता है। ये Sport स्कूटी आपको 50 km/l का माइलेज देगी।
Honda Grazia Sports Edition कीमत
Honda Grazia Sports Edition को दो रंगों- पर्ल नाईट स्टार ब्लैक में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत गुरूग्राम में 82,564 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत है
ये भी पढ़े-
सेडान कार में ग्राहकों की पहली पसंद हैं Suzuki Dzire, 32 km माइलेज और किफ़ायतीपन बढ़ाते हैं आकर्षण
नए अवतार में लॉन्च हुआ Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 110 KM की टॉप स्पीड
25000 रुपये डाउन पेमेंट करके अभी घर लाएं Hero Super Splendor बाइक
प्यारी Jimny पर मिल रहा हैं 1.5 लाख रूपए का बेताहाशा डिस्काउंट, Thar को छोड़ इसके पीछे पड़े लोग
महाराजा वाली फीलिंग्स पाने के लिए आज ही घर लाएं Maruti Suzuki Ertiga MPV, जानें कीमत