क्रूजर सेगमेंट के लिस्ट में आज भी नंबर वन पर आती है Bajaj कि यह मॉडल, खरीदने के लिए एक बार फिर उमड़ी भीड़

Pawan Sharma
4 Min Read

Bajaj Avenger 220 Cruise : बजाज कंपनी द्वारा 220cc इंजन के साथ उन्होंने अपने दो वेरिएंट मार्केट में लाया हैं 220 क्रूज और 220 स्ट्रीट। आपको बता दूं कि क्रम 220 जो की एक लंबी Ridding के लिए बहुत ही बेस्ट और शानदार बाइक है इस बाइक को लंबी Ridding के लिए ही डिजाइन किया गया है। अगर आप एक टूरिस्ट हैं या आप एक मोटो ब्लॉगर हैं तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं क्योंकि को एक हैवी डिजाइन के रूप में दिया गया है। तो अगर आप लंबी दूरी तय करने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए साबित हो सकती है।

इस बाइक के हम लुक्स के बारे में बात करें तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती है इस बाइक में क्रोम और वहीं पर यह बाइक इंडियन की बिग बाइक्स की मिनी वजन वाला लुक देने का काम करती है, का इस्तेमाल किया गया है, बजाज Crome 220cc के स्पेसिफिकेशन के बारे में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक के कुछ खास बातों को जान लेना चाहिए जो आज हम इस पोस्ट में आपको बताऊंगा।

Bajaj Avenger 220 Cruise के स्पेसिफिकेशन

Engine Capacity220 cc
Mileage40 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight163 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height737 mm

Bajaj Avenger 220 Cruise के फीचर्स

बजाज के इस पावरफुल बाइक की सबसे खास बात यह है कि इस बार इसमें हमें 150 सीसी की इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो की बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है वहीं पर इसकी इंजन की बात करें तो दोस्तों इसके इंजन काफी ज्यादा रेसर इंजन होते हैं। आवाज को बहुत ज्यादा स्लो रखा गया है।

जो की सिटी में चलने पर कोई भी यह दिक्कत ना हो वहीं पर यह इंजन हमें 14.3 बीएएचपी की पावर और 12.5 एनएम का टॉर्क देता है। जो की एक अच्छी बात है। वहीं पर इस बाइक में हमें इसकी फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं और इसकी बाइक टायर में ड्रम break देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Avenger 220 Cruise डिजिटल फीचर्स 

दोस्तों अगर हम इस बाइक के डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात करें जिसमें हमें स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर जैसे बेहतरीन डिजिटल फीचर देखने को मिल जाते हैं साथ में दोस्तों इसमें हमें क्वालिटी की एलइडी लाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं जो कि इस गाड़ी के डिजाइन को को बहुत ही ज्यादा खास बनाते हैं।

Bajaj Avenger 220 Cruise की कीमत

दोस्तों इस बाइक की हम कीमत के बारे में बात करें तो यह बाइक हमें 84000 से ₹100000 के बीच में मिल सकती है जो कि यह ऑन रोड प्राइस है, आप इस बाइक को EMI पर भी अपने घर ले जा सकते हैं महीने अपनी किस्त को बनवाकर पैसे को जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

ये हैं TVS का सबसे बढ़िया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार रेंज के साथ मजबूत बॉडी

Ola को लाइन में नहीं लगने देता हैं TVS का ये मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km नॉन स्टॉप रेंज

सिर्फ 1 लाख के अंदर आ जाएगी आपका जलवा बढ़ाने वाली Jawa 42, देखें कैसे

Share This Article
Leave a comment