Bajaj Dominar 400: अगर आप कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाले बाइक की तलाश में है तो आज के इस बीच में बजाज की एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं जो आपको 27 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम होगी, हम जिस बाइक के बारे मे बात कररहे हैं उसका नाम Bajaj Dominar 400 है, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर एलइडी लाइट्स के अलावा कई आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
Bajaj Dominar 400 फीचर्स
वही अगर Bajaj Dominar 400 के फीचर्स के बारे में बात कैन तो इस बाइक में बेहद दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, टेक्नोलॉजी के मामले में यह बाइक बेहद दमदार होने वाली है। इस बाइक में 35 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें एलइडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, के अलावा कई आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे।
Bajaj Dominar 400 इंजन और माइलेज
Bajaj Dominar 400 मुख्य रूप से 373.27cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 39.42 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक्स के साथ, बजाज डोमिनार 400 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। डोमिनार 400 बाइक का वजन 187 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है। वही अगर इसके माइलेज की बात की जाये तो एआरएआई के अनुसार डोमिनार 400 [2019] का माइलेज 27.00 Km/l किमी/लीटर है।
Bajaj Dominar 400 कीमत
बजाज Dominar 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.31 लाख रुपए से शुरू हो रही है, आपको बतादें कि इस बाइक की कीमत अलग-अलग शहर और वेरिएंट के अनुसार से थोड़ी बहुत ऊपर-नीचे हो सकती है।
ये भी पढ़े-
Girlfriend को काफी ज्यादा पसंद आएगी Honda Hornet 2.0 बाइक, लॉन्ग ड्राइव के लिए है परफेक्ट
Mahindra Scorpio N का Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल अब गरीबो के बजट में, कीमत मात्र इतनी
कॉलेज के लड़को के लिए परफेक्ट होगी Hero Mavrick 440 बाइक, मिलेंगे अनेको फीचर्स
टाटा पंच को उसकी औकात दिखाने आई Nissan Magnite SUV, जानें डिटेल