Tata Curvv 2024 ने मचाया मार्केट में भूचाल, इतना जबरदस्त फीचर देख हो जाओगे हैरान

Nikhil Kumar
3 Min Read
Tata Curvv 2024

Tata Curvv 2024 : टाटा मोटर्स आज इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार बनाता है इस समय लोग अपने लिए किसी न किसी अच्छे से कार को खरीदने की सोचते ही है ताकि वो अपने फैमिली के साथ फुल इंज्वॉय कर सके Tata Curvv एक इस तरह की कार है, जिसको इंडिया में मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था इस Tata Curvv 2024 का डिजाइन लोगों को बहुत पसंद आती है तो इस कार से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है।

Tata Curvv 2024
Tata Curvv 2024

Tata Curvv 2024 Features

आज के समय में कार में वो सभी फीचर्स दिया जा रहा है जो हमारे डेली दिनचर्या में काम आ सके इस Tata Curvv कार में ऑडियो सिस्टम, कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है कार का यह फीचर्स हमारे डेली यूज में आ सकती है।

Tata Curvv 2024 Engine

कार में पॉवरफुल इंजन का होना बहुत ज्यादा जरुरी है ताकी वो अपने यूजर को बढ़िया अनुभव दे सके इस कार में 1498 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है जो 113.42 बीएचपी के साथ साथ 260 Nm टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है यह कार डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट के आती है कार को खरीदते समय आप अपने अनुसार वेरिएंट को खरीद सकते है ।

Tata Curvv 2024 Price

Tata Curvv 2024
Tata Curvv 2024

यह कार उन लोगो के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो मिडिल क्लास फैमिली से आता है अगर आप डीजल से चलने वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Rs.11.50 लाख रुपए देने पड़ सकते है लेकिन आप पेट्रोल वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हों तो उसके लिए Rs.10.50 लाख रुपए देने पड़ सकते है इस कार को आप TATA ने एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़े :

बजाज ने उदा दी KTM की नीन्द, देती है जबरदस्त फीचर, वो भी बजट के अंदर

सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी

शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment