WagonR इलेक्ट्रिक के साथ TATA को मज़ा चखाएगी Suzuki, 230km की शानदार रेंज

Mayur Gawhade
3 Min Read

Suzuki eWX: दुनियाभर में दिग्गज कार निर्माता ब्रांड Suzuki बहुत ही जल्द देश में अपनी नयी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Suzuki eWX होने वाला जो की काफी मॉडर्न लुक के साथ दमदार पावर ग्राहकों को ऑफर करेगी। इसकी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।

कार का पेटेंट रजिस्टर

Suzuki eWX इलेक्ट्रिक एक कॉम्पैक्ट 5 सीटर कार रहने वाली हैं जो की आधुनिक टेक्नोलॉजी की साथ काफी मॉडर्न अट्रैक्टिव लुक ग्राहकों को ऑफर करने वाली हैं। यह कंपनी की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार रहने वाली हैं जिसे काफी अफोर्डेबल रेंज में लाया जाएगा। फ़िलहाल देश में इसका पेटेंट रजिस्टर किया गया हैं जो की एक्सपो में पेश की गयी कार जैसा ही हैं।

दमदार होगी Suzuki eWX

Suzuki eWX को कंपनी की मशहूर कार WagonR का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कहा जा रहा है। इसके डिमेशन की बात करे तो यह 3,395 mm लंबी, 1,475 mm चौड़ी और उचाई में 1,620 mm रहने वाली हैं। इसका डिज़ाइन प्रोफाइल बॉक्स शेप जैसा रहने वाला हैं। कार टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहने वाली हैं, यह ग्लोबल 40PL प्लेटफॉर्म का एक सस्ता वर्जन है।

अट्रैक्टिव लुक और इंटीरियर

Suzuki eWX
Suzuki eWX

कार में लंबे विंडो ग्लास और अट्रेक्टिव एलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं। कार में नियोन बैंड की कलर थीम देखने को मिली हैं। वही इंटीरियर में आपको एक लंबी टच स्क्रीन मिलेगी जो की इंफोटेनमेंट और अन्य फीचर्स के लिए काम आएगी। वही पावर विंडो के स्विच नीचे की तरफ दिए हैं।

कीमत और रेंज

भारतीय बाजार में Suzuki eWX इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक पेश किया जाना हैं वही इसकी शुरुवाती कीमत 10 लाख रूपए से आस पास रहने वाली हैं। बताया गया हैं की कार एक चार्ज में 230km का शानदार माइलेज देगी। इसका मुकाबला Tata Tiago EV, Tata Punch EV और MG Comet EV से रहेगा।

यह भी पढ़े –

Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल

TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर

Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर

पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल

71 के माइलेज के साथ पेश हैं TVS की धाकड़ बाइक, फीचर देख सब हुए हैरान

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment