Suzuki access 125: भारतीय बाजार में फ़िलहाल suzuki access 125 स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा हैं। पिछले साल इस स्कूटर के लाखो यूनिट की सेल रिकॉर्ड की गयी हैं। जो की स्कूटर मार्केट में काफी ज्यादा माना जा रहा हैं, suzuki access 125 में आपको काफी आधुनिक फीचर्स के साथ बढ़िया माइलेज और लुक देखने को मिल जाता है। इसकी डिटेल कुछ इस प्रकार हैं।
डिजिटल फीचर्स की सुविधा
Suzuki access 125 में आपको सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर मिल जाता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सक्षम हैं, यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता हैं और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS/व्हाट्सएप अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और लास्ट पार्क लोकेशन जैसी सुविधाओं का प्रदान करता है।
दमदार इंजन पावर
Suzuki access 125 में आपको मिल जाता हैं 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन, यह BS 6, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हैं जिसे नए मॉडल में अपग्रेड भी किया गया है। नए इंजन के साथ स्कूटर को अब 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क मिल रहा है। माइलेज की बात की जाए तो इस स्कूटर द्वारा 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी दावा करती हैं।
इतनी हैं कीमत
suzuki access 125 भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट में उपलब्ध हैं, वही इनकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए के बीच रहती हैं। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फ़सिनो 125 जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र ₹2 लाख में Toyota Urban Cruiser Highrider, जानें EMI प्लान की पूरी जानकारी
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga ने किया धमाकेदार एंट्री, आते ही मचाया बवाल, जाने कीमत
BMW M2 का स्पॉटि लुक वाला कार कर रहा है भारतीय मार्केट में राज, जाने कितना होगा कीमत
बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स
Splendor Plus X-TEC 2.0 को 10 हजार में पाएं, जानें आसान EMI प्लान