छुपी रुस्तम निकली Skoda Slavia, दनादन बिक्री के साथ बनी कंपनी की नंबर 1 कार, देखिये इसके कूल फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Skoda Slavia

Skoda Slavia: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी हैं, इसमें Skoda Slavia ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली हैं। कंपनी की इस शानदार सेडान ने सालभर में कुल 1500 यूनिट की बिक्री हासिल की हैं, कार में आपको शानदार फीचर्स और बढ़िया लुक देखने को मिल जाता हैं।

मस्त फीचर्स वाला इंटीरियर

Skoda Slavia के इंटीरियर में आपको देखने को मिल रहा हैं एक 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वही एक और 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले। इसी के साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मिल जाती हैं।

20 km तक का माइलेज

Skoda Slavia में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हैं और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन रहता हैं। माइलेज की बात करे तो कार के अलग अलग वेरिएंट में आपको 19-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Skoda Slavia
Skoda Slavia

सेफ्टी के लिहाज से भी Skoda Slavia में आपको 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Skoda Slavia की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में हुंडई वर्ना, मारुति सियाज, होंडा सिटी और वोक्सवैगन वर्टस जैसी कार से रहता है।

यह भी पढ़े –

6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान

टेस्टिंग के दौरान Kia Carens facelift की फोटो हुई लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

जेब में हैं 8000 रुपए तो 70 किलोमीटर माइलेज के साथ Bajaj CT 110 खरीदकर आप भी बने रंगदार, जाने कैसे

सिंगल चार्ज में 465 km तक चलती है Tata Nexon EV Dark edition, जानें फीचर्स

40,000 रुपये सस्ती मिल रही है Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 187 Km

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment