Oben Rorr: अगर आप भी सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट होगी आपको बतादें कि ओबन इलेक्ट्रिक ने देश की राजधानी दिल्ली में एक नया शोरूम खोला है जहाँ पर इस बाइक कि कीमत 1.49 लाख रुपए रखा गया है लेकिन शोरूम के खोलने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी इस बाइक को 1.10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश कर रही है और शुरुआती 100 कस्टमर को कंपनी ये ऑफर दे रही है।
Oben Rorr बिशेषता
Oben Rorr को कंपनी ने स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है. इस बाइक को ख़ासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि डेली कम्यूटर के तौर पर ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सबसे बेहतर विकल्प है. सर्कूलर LED हेडलैंप, सिंगल पीस सीट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी तकरीबन 230 मिमी है।
Oben Rorr रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 किलोवॉट की मोटर मिलती है. जो मात्र 3 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph है. बाइक में LFP बैटरी दी गई है, जो बैटरी लाइफ को डबल करती है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक मात्र 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. सिंगल चार्ज पर ये बाइक 187 किमी की रेंज देती है. इसकी भारत में सीधी टक्कर Revolt RV400 और Hop Electric OXO से है।
Oben Rorr कीमत
भारतीय मार्केट में Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपए है लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि अब कंपनी दिल्ली में अपना नया शोरूम बनाने की प्लानिंग कर रही है जहाँ पर इस बाइक को 1.10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश कर रही है आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा केवल दिल्ली के शुरुआती 100 कस्टमर को दिया जायेगा।
यह भी पढ़े-
Skoda को पसंद करने वालो के लिए बेस्ट हैं ये वाली कार, 20km माइलेज और इतनी हैं कीमत
Fronx को गोदी में खिलाती हैं Toyota Taisor की ये हॉट कार, 30 km माइलेज बन गयी हैं खूबी
सिंगल चार्ज में 75 KM का धांसू रेंज देती है Hero Lectro Winn-X इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें फीचर्स