मार्केट में तहलका मचाने आई, Royal Enfield की एक और नई वेरियंट देखिये कीमत और फीचर्स

Punit Sharma
3 Min Read
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350: Royal Enfield अपनी क्रूजर बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है, यह कंपनी काफी वक्त से युवाओं के लिए बेहतर बाइक्स बनाती नजर आ रही है। हाल ही में Royal Enfield ने अपनी क्रूजर बाइक Royal Enfield Meteor 350 का नया Variant लॉन्च किया है, इसका नया Variant काफी बेहतर बताया जा रहा है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है।

Royal Enfield Meteor 350

आपको बता दें कि Royal Enfield Meteor 350 को एक बार फिर नए अपडेट के साथ पेश किया गया है। आपकी इनफार्मेशन के लिए बता दें कि इस नए Variant को कंपनी ने Meteor 350 रेंज को अपडेट करके बनाया है, जिसमें LED हेडलाइट स्पोक रिंग्स को नए रंग के साथ बदला गया है। इसके अलावा यह कई रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमें टू-टोन ब्लैक, ग्रीन जैसे रंग लोगों को काफी प्रभावित कर रहे हैं।

Royal Enfield Meteor 350 की नई लुक 

Royal Enfield Meteor 350 में आपको पहले से बेहतर डिजाइन मिलता है, इसके साथ ही Bullet 350 ट्यूब-लेस टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील के साथ आता है। जापान में Bullet 350 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो ब्लैक, मैरून और टू-टोन ब्लैक और गोल्ड हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं।

Royal Enfield Meteor 350 दमदार इंजन के साथ 

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

आपको बता दें कि Royal Enfield ने Meteor को JD1 कोडनेम से विकसित किया है, जिसमें Royal Enfield सुपर Meteor 350 में 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन Engine का इस्तेमाल किया गया है। इसका Engine आपको 6,100 पर 20hp पैदा करने की क्षमता देता है। 4,000rpm पर rpm और 27Nm का टॉर्क और यह पांच-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन से जुड़ा है। अगर इसके Mileage की बात करें तो यह आसानी से 35 किमी/लीटर तक का Mileage देने में सक्षम है।

Royal Enfield Meteor 350 की कीमत 

Royal Enfield Meteor 350 मॉडल की मूल्य की बात करें तो अलग-अलग मॉडल अलग-अलग कीमतों के साथ उपलब्ध हैं, इसकी मूल्य लगभग 2.6 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इस वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े>

मात्र 1 लाख में अपना बनाये चमचमाती हुई, TVS की धाकड़ बाइक देखे पूरी डिटेल्स

मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ

Splendor को करे टाटा बाय, पेश है दमदार फीचर्स के साथ Bajaj CT 125X देखे डिटेल्स

फुल पैसा वसूल, दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में ख़रीदे हीरो की लाजवाब बाइक

दमदार फीचर्स के साथ, शानदार माइलेज मिलती है Honda Activa 7G में लुक देख हो जाओगे दीवाना

अब Tata Nexon EV खरीदना हुआ आशान, मात्र 14,500 के आशान क़िस्त पर अपना बनाये देखे डिटेल्स

Share This Article
My name is Punit ​​Sharma and I am from Kushinagar district. I have been blogging since 2021 and now I am the Editor of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you
Leave a comment