Royal Enfield बाइक ने मचाई मार्केट में ग़दर, धांसू फीचर और एकदम कंटाप लुक के साथ

Nikhil Kumar
3 Min Read
Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन गाड़ी जिसका नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 है. यह बाइक भारतीय बाजार में 650 किसी के सेगमेंट के साथ में आती है और यह भारतीय बाजार में वेरिएंट और कई अलग-अलग रंगों के साथ में उपलब्ध है. इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैं और यह है बाइक अपने धाकड़ लोक की वजह से भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.आगे इस बाइक की ओर सभी जानकारी दी गई है

Royal Enfield Interceptor 650
Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 Feature

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के सुविधा की बात करें तो इसमेंकंपनी ने एक डिस्प्ले के साथ में एक इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमी, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , लाजवाब एक सिंगल टाइप सीट, और सभी फीचर में एलईडी हेडलाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, बल्ब टेल लाइट, दोनों पहिए पर डिस्क ब्रेकजैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं. 

Royal Enfield Interceptor 650 Engine

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 647 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर फोर स्ट्रोक का इंजन दिया गया है. यह इंजन 52.3 Nm की शक्ति 5150 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है. यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में आती है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 13 लीटर की टंकी के साथ 25 किलोमीटर तक का माइलेज देने की यह दम रखती है. 

Royal Enfield Interceptor 650 Price

Royal Enfield Interceptor 650
Royal Enfield Interceptor 650

वही रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के कीमत की बात करें तो यह चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 3.03 लाख से शुरू होकर 3.31 लाख रुपया तक जाती हैं. 

यह भी पढ़े :  

मात्र 5,616 की मासिक क़िस्त पर अपना बनाये KTM के इस धासु बाइक को देखे पूरी डिटेल्स

शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

5 लाख के बजट में पेश है Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कमाल के फीचर्स के साथ देखे डिटेल्स

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment