Royal Enfield Hunter 450: सभी युवाओं के दिलों पर राज करने वाली कंपनी Royal Enfield ने अपनी 450CC वाली बाइक Hunter 450 की लांच डेट अब घोषित कर दी हैं। इसी के साथ गाड़ी के फीचर्स, डिज़ाइन, माइलेज और कीमतों का खुलासा भी हो गया हैं। अगर आप अपने लिए एक Royal Enfield Hunter 450 लेने का विचार कर रहे थे तो अब आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
शानदार डिज़ाइन
Royal Enfield Hunter 450 क्रूजर बाइक डिज़ाइन के साथ आती हैं। इसमें Hunter 350 के स्टाइल पर बेस्ड बनाया गया हैं। बाइक में फ्रंट प्रोफाइल की बात करे तो इसमें राउंड हेडलैंप, राउंडेड फ्यूल टैंक डिजाइन देखने को मिल रहा हैं। बाइक में पीछे की तरफ नई हिमालयन 450 की तरह डिज़ाइन मिलता हैं। एक टेल-लैंप क्लस्टर लगा हुआ हैं जिसे LED इंडिकेटर्स जगमग करते हैं। ग्रैब हैंडल डिजाइन बिलकुल नया और अट्रैक्टिव हैं।
नए आधुनिक फीचर्स से लेस
लांच होने वाली इस बाइक में राउंडेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 19-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील मिलता हैं। बाइक में आपको ब्लॉक-पैटर्न टायर देखने को मिल रहे हैं। आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट मिलता है।
पॉवरफुल इंजन
Royal Enfield Hunter 450 में 450cc का पॉवरफ़ुक Single-cylinder Sherpa पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की himalayan 450 में भी मिलता हैं। यह इंजन 39 bhp की मैक्सिमम पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम हैं।
भारत में लांच और कीमतें
भारतीय बाजार में इस बाइक को साल 2024 के अंत तक लांच करने की उम्मीद जताई गयी हैं वही इसकी कीमतों पर नजर डाले तो वह 2.50 लाख रुपये के आसपास होने का अनुमान हैं। फरवरी 2025 के भारत मोबिलिटी शो में इसके प्रेजेंट किया का सकता हैं। भारत में इसका मुकाबला Hero Maverick 440, Harley-Davidson X440, Triumph Speed 400 और Husqvarna Swartpilen 401 जैसी क्रूजर बाइक से हो सकता हैं।
यह भी पढ़े –
बाज़ी पलटने आ गयी Creta Electric, देखें रेंज और कीमत
IPL 2024 पर ख़रीदे मारुती Alto 800 Hybrid कम कीमत में धासु फीचर्स
मिडिल क्लास के लिए मात्र 6 लाख में Hyundai ने लांच की अपनी धासु कार देखे फीचर्स
मात्र 50 हजार में आज ही ख़रीदे 100km की धासु रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
मिडिल क्लास के लिए मात्र 6 लाख में Hyundai ने लांच की अपनी धासु कार देखे फीचर्स