Royal Enfield New Bike 2024: देश में आज के समय में क्लासिक गाड़ियों के मार्केट में Royal Enfield का नाम सबसे बड़ा हैं। फ़िलहाल कंपनी आने वाले समय में अपनी तरफ से दो धाकड़ बाइक को पेश करने वाली हैं। दोनों ही बाइक 350cc सेगमेंट में तहलका मचा सकती हैं। इनकी जानकारी हमने नीचे दे रखी हैं।
Royal Enfield की दो नयी बाइक
भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द हमे Royal Enfield की तरह से अपनी Classic 350 बाइक के न्यू अपडेटेड वर्जन का लॉन्च देखने को मिल सकता हैं। और वही दूसरी बाइक 350cc सेगमेंट में ही Royal Enfield बॉबर हो सकती हैं जिसका नाम Goan Classic 350 होने वाला हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350
Royal Enfield Goan Classic 350 कंपनी की तरफ से क्लासिक बाइक का ही बॉबर मॉडल होने वाला हैं जिसके स्टाइल एलिमेंट और फीचर्स काफी ख़ास रहने वाले हैं। इस बॉबेर 350 सेगमेंट में आपको जावा और येज्दी जैसी मोटरसाइकिल मिल जाती है, जिनसे इस नयी की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की बात की जाये तो इसमें आपको सिंगल–सीट और व्हाइटवॉल टायर देखने को मिलेंगे। वही बाइक में कई सरे नए फीचर्स भी शामिल रहने वाले हैं। वही इसमें आपको 349cc का J-सीरीज़ इंजन देखने को मिलेगा जो की 20.2 बीएचपी और 27 एनएम टॉर्क का प्रोडक्शन करेगा।
Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड मॉडल
Royal Enfield की तरफ से आने वाली Classic 350 बाइक सेगमेंट की सबसे पॉपुलर क्लासिक बाइक हैं, फ़िलहाल खबरें आ रही हैं की कंपनी इस बाइक को अपडेट करने की तैयारी में लगी हुई है। बाइक के फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाली हैं वही बाइक की इंजन पावर में ज्यादा कुछ बड़े बदलाव नहीं हैं। इस नयी बाइक में आपको 349cc वाला ही मजबूत इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो की 20bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 27Nm का पीक टॉर्क बनाएगा।
यह भी पढ़े –
बजाज ने उदा दी KTM की नीन्द, देती है जबरदस्त फीचर, वो भी बजट के अंदर
चार्मिंग लुक में पेश है Nissan SUV, देती 19 Km का जबरदस्त माइलेज, जाने डिटेल
रानी बनकर पेश हुयी नयी Swift, सेफ्टी में नंबर 1 और इतनी होगी असल कीमत
कॉलोनी में आपका रुतबा बढ़ा देगी ये मस्त Keeway क्लासिक बाइक, देखिये तो कौन हैं