Renault Triber: देश में 7 सीटर गाड़ियों की मांग बहुत ज्यादा हैं जिससे इस सेगमेंट में आपको एक बढ़कर एक बढ़िया गाड़िया मौजूद हैं लेकिन उनकी कीमतें भी उतनी ही ज्यादा रहती हैं। आज हम आपको एक ऐसी 7 सीटर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत किस छोटी कार जितनी हैं लेकिन फीचर्स और लुक एकदम लाजवाब हैं।
35 हजार का तगड़ा डिस्काउंट
दिग्गज कार निर्माता Renault की तरफ से आने वाली 7 सीटर Renault Triber पर फ़िलहाल मई 2024 के महीने में आपको 35,000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं। यह 7 सीटर सेगमेंट में मौजूद Ertiga और Innovs Crista जैसी 7 सीटर को टक्कर देती हैं। डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए अपने नजदीकी Renault शोरूम से संपर्क करे। आइयें आपको इस दमदार गाड़ी की जानकारी देते हैं।
पॉवरफुल इंजन
Renault Triber 7 सीटर में आपको मिलता हैं 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की काफी दमदार 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96Nm का तगड़ा पीक टॉर्क बनाता है। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता हैं।
20 km का मस्त माइलेज
Renault Triber में आपको माइलेज भी काफी अच्छा देखने को मिल जाता हैं जो इसे एक किफायती 7 सीटर कार बना देता हैं। इसमें आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आराम से मिल जाता है। Renault Triber 7 सीटर कार के इंटीरियर में चले तो यहा पर आपको दिखेगा एक 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स की कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वही ड्राइवर के लिए एक 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया हैं जो की कार के फीचर्स ड्राइवर को देता हैं।
फीचर्स से लोडेड Renault Triber 7 सीटर
अन्य फीचर के तौर पर इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप मिलता हैं। वही, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जिसमे आप जूस या आइस क्रीम ठंडा कर सकते हैं भी मिलता हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी इस कार में आपको 4-एयरबैग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर देखने को मिलता है।
कीमतें
भारतीय बाजार में Renault Triber 7 सीटर सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बन जाती हैं, वही भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमते 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं और टॉप मॉडल के लिए 8.97 लाख रुपये तक जाती है। वही इसका मुकाबला Citroen C3, Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Innova Crista जैसी 7 सीटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
एडवांस फीचर्स के साथ पल्सर ने की कड़क एंट्री Pulsar NS400Z मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध
KTM का जलवा कायम रखने लांच हुई एक और नयी डैशिंग बाइक, खरीदने से रोक ही नहीं पाओगे
0 रूपए में घर लाएं Ola का 90 km रेंज वाला मस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें पूरी डिटेल्स
माइलेज की बाप कहलाने वाली TVS कि यह मॉडल दे रही है बुलेट को सीधे टक्कर।