Creta की टक्कर वाली इस Renault SUV पर आये हजारो रुपयों का डिस्काउंट, कीमत भी हैं किफायती

Mayur Gawhade
3 Min Read
Renault Kiger

Renault Kiger: अगर आप भी कोई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छी खबर हैं क्युकी देश में Renault ने अपनी पॉपुलर SUV Renault Kiger पर जून के महीने में बढ़िया डिस्काउंट ऑफर चलाया हैं जिसका फायदा उठाकर आप अपना फायदा कर सकते हैं।

40 हजार का फायदा

Renault Kiger SUV पर जून 2024 के महीने में ग्राहकों को पूरे 40 हजार रूपए की बचत करने का मौका मिल रहा हैं जिसमे आप 15 हजार का कॅश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार के रॉयल्टी बोनस शामिल हैं। Renault Kiger बजट सेगमेंट में आने वाली एक काफी किफायती SUV हैं। ऑफर की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करे।

इंजन ऑप्शन

Renault Kiger SUV में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलते है, जिसमे पहला 1.0-लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन रहता हैं। दोनों ही वेरिएंट में अच्छी खासी पावर देखने को मिलती हैं और परफॉरमेंस के लिए भी इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलते हैं।

इंटीरियर के फीचर्स

Renault Kiger 5 सीटर SUV के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं वही एक और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Renault Kiger
Renault Kiger

सेफ्टी के लिहाज से भी SUV में आपको 4-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESC), ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग की सुविधा मिल जाती हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Renault Kiger की शुरुवात एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये रहती हैं और टॉप मॉडल के लिए 11.23 लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV 3X0 से रहता है।

यह भी पढ़े –

यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त 

छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप

Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा

मार्केट में धड़ाम से एंट्री मारेगी Activa 7G, डिजिटल फीचर्स और दमदार इंजन से रहेगा लेस

Hyundai से टकराने जल्द आ रही है Toyota की Corolla Cross कार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment