Honda Amaze CNG: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Honda Amaze CNG कार के बारे में बताने वाले हैं. Honda Amaze CNG की On-Road कीमत Rs.8,13,896 लाख है। मगर इसे Rs.1,30,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Honda Amaze CNG Features
Honda Amaze CNG Engine & Mileage
Honda Amaze CNG कार के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1199cc का दमदार इंजन दिया गया हैं, जो 88.5 bhp का अधिकतम पावर और 110Nm का अधिकतम न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता हैं। इस कार में मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया हैं। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15.5 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 18 किलोमीटर/ किलोग्राम है। मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 25.8 किमी/लीटर है।
Honda Amaze CNG Price & EMI Plan
वैसे तो भारतीय बाजार में Honda Amaze CNG की On-Road कीमत 8,13,896 लाख है। मगर इसे 1,30,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,30,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 6,83,896 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs17,280 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51 सीसी इंजन के साथ मिलता है 60 kmpl का माइलेज, जानें कीमत
1 लाख से भी कम कीमत में अपना बना सकेंगे Kia seltos कार, जानिए कैसे?
ओह तेरी! मात्र 2,654 रुपये के डाउन पेमेंट में मिल जाएगी Bajaj Discover 100T बाइक, जानिए EMI प्लान
भारतीय मार्केट में आने से पहले ही छा गई Nissan X-Trail 7 Seater SUV, स्कोडा कोडियाक से होगा मुकाबला
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत