Okinawa R30 Electric Scooter : Okinawa R30 इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है इस प्राइस में बहुत कम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है Okinawa R30 Electric Scooter को जब इंडिया में लॉन्च किया गया था तब इसकी बहुत लोगों ने तारीफ किया इसके डिजाइन और लुक पे कम्पनी ने काम किया है अगर आप भी इस Okinawa R30 Electric Scooter के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो चलिए इस ब्लॉक पोस्ट में इस से जुड़ी कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है।
Okinawa R30 Electric Scooter Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते समय कंपनी ने इसके प्राइज को बहुत ज्यादा ध्यान दिया है इसलिए कम कीमत में सब कुछ दे पाना बहुत मुश्किल है इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर, हल्का वजन, डिटैचेबल बैटरी, ई-एबीएस के साथ ड्रम ब्रेक, डिजिटल स्पीड मीटर, अलॉय व्हील ब्रेक लीवर आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह अनोखा फीचर्स बहुत ही काम का है यह कम दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।
Okinawa R30 Electric Scooter Battery & Engine
इस स्कूटर Okinawa R30 Electric Scooter में लिथियम आयन की बैटरी यूज किया गया है हल्की और ज्यादा रेंज देने वाली बैटरी होती तो बढ़िया होता इस स्कूटर को फुल होने में के बाद 60 किलोमीटर तक की दूरी आसनी से तय किया जा सकता है इस स्कूटर में उपलब्ध बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4-5 घंटे लगते है ।
Okinawa R30 Electric Scooter Price
अगर आप यह स्कूटर लेने के लिए सोच रहे है तो यह आपकी अच्छी सोच है इस Okinawa R30 Electric Scooter की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹ 61,998 रूपये से है लेकिन ऑन रोड लाने में ₹64,141 रूपये लग सकते है इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्स शोरूम से जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं इस स्कूटर को पाच रंग में लॉन्च किया गया है ।
यह भी पढ़े :
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Yamaha, KTM से चार कदम आगे हैं Honda की ये शानदार गुड लुकिंग बाइक, इतनी हैं कीमत
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स