सभी कंपनियों की वाट लगाने आई Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक देती है टॉप स्पीड देखें कीमत..?

Pawan Sharma
3 Min Read

बैटरी बनाने वाली ओकाया की कंपनी अब भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी उतारना स्टार्ट कर दिया है। इस कंपनी ने हाल में ही मार्केट में अपनी एक Ferrato Disruptor नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। इस बाइक को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है। कि मार्केट में आने के बाद इस बाइक की बिक्री काफी तेजी से बढ़ जाएगी। चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Okaya Ferrato Disruptor दमदार स्पीड

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको काफी अच्छे फीचर्स टॉप-स्पीड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आप 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गांव तथा शहरों के सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। इसमें आपको पिकअप और कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस की सुविधा काफी अच्छी दी गई है। और 228 Nm के पीक टॉर्क के साथ डिसरप्टर मोटरसाइकिल बनाया गया है। इसमें पावरफुल 6.4 किलोवाट PMSM मोटर दी गई है।

Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike Walkaround | बहुत महंगी?

Okaya Ferrato Disruptor फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी की क्षमता 3.97 kWh का है। एक बार फुल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। इसमें आपको फेंसिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और जीपीएस कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। और आपसे मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ अटैच कर सकते हैं।

Okaya Ferrato Disruptor कीमत

बैटरी बनाने वाली ओकाया की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का कीमत भारती बाजारों में 1.60 लाख रुपये रखा है। और कंपनी इस बाइक को लगभग अगस्त के महीने में लॉन्च करने की रणनीति बना रही है।

यह भी पढ़े :

TVS ने की HERO की बोलती बंद, एडवांस फीचर और शानदार प्राइस के साथ

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

हुंडई को देने झटका, फिर से लांच Maruti Swift 2024 वो भी 6 लाख के बजट में, जाने कैसे होंगे फीचर्स

Hero Hunk ने हिलाया मार्केट का सिस्टम इतना है जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Share This Article
Leave a comment