Fortuner का गुमान उतारने आ रही हैं Nissan की बेलगाम ब्लैक SUV, रख के लगाएगी दो थप्पड़

Mayur Gawhade
3 Min Read

Nissan X Trail: जब की किसी की जुबान पर SUV का नाम आता हैं तो सबसे पहले Fortuner का ही नाम लिया जाता हैं लेकिन अब शायद ऐसा न हो क्युकी भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द दिग्गज कार निर्माता Nissan अपनी दमदार भौकाली SUV Nissan X Trail को पेश करने की योजना बना रही हैं। इसकी डिटेल आप नीचे पढ़ सकते हैं।

9 सेकंड में 100 की स्पीड

Nissan X Trail SUV में आपको काफी दमदार पॉवरट्रेन मिलता हैं जो की इसे एकदम झक्कास बना देता हैं। इसमें आपको 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट के साथ एकदम ही जानदार पावरट्रेन मिलता है। SUV के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 2 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता हैं जो की 163Ps की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट बनाता है। कंपनी का कहना हैं की SUV मात्र 9.6 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। वही SUV की टॉप स्पीड 200 km/h होने वाली है।

टकाटक फीचर्स से लोडेड

Nissan X Trail SUV एक काफी एडवांस SUV रहेगी जिसमे काफी शानदार और आरामदायक फैसिलिटीज मिलने वाली हैं। SUV में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की काफी सही लगता हैं। वही अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) मिलता हैं। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

7 सीटर SUV

Nissan X Trail
Nissan X Trail

Nissan X Trail SUV के डायमेंशन पर नजर डाले तो यह लंबाई में 4680mm, चौड़ाई में 2065mm और ऊंचाई में 1725mm की रहने वाली हैं। वही SUV का व्हील बेस 2750mm और 205mm का ग्राऊंड क्लीरेंस मिलेगा। Nissan X Trail में 5 और 7-सीटों के दो सीटिंग कंफीग्रेशन मिलने वाले हैं।

इतनी हो सकती हैं कीमत

भारतीय बाजार में Nissan X Trail SUV आपको 35-40 लाख रूपए के बीच देखने को मिलेगी वही इसे आने वाले महीनो में देश में लांच किया जाना हैं। इसका मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster, Isuzu MU-X, Skoda Kodiaq जैसे SUV से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

7 हजार रूपए की आसान किस्तों पर आपकी होगी Jawa 42 Bobber, ऐसे खरीदें

Ford की नई कार Endeavour 2024 पेश है एडवांस फीचर और नए एडिशन के साथ

Thar 5 Door में मिलेगा सनरूफ, बुकिंग शुरू होते ही शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक

Royal Enfiled बाइक लांच होने को तैयार धाकड़ लुक और एडवांस फीचर के साथ, जाने डिटेल

कम कीमत में ले जाओ धमाकेदार फीचर वाली स्कूटी,देती है 85Km का रेंज लूट लो फ़ायदा

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment