Mercedes C 300 AMG: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में उतारा है जिसका नाम Mercedes C 300 AMG है आपो बता दें कि Mercedes C 300 AMG कार मर्सिडीज सी क्लास की सबसे महंगी और बेहतरीन फीचर्स वाली कार है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, छह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एमबीयूएक्स मल्टीमीडिया सिस्टम जैसे अनेको फीचर्स दिए गए है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
Mercedes C 300 AMG Features
Mercedes C 300 AMG में कई जबरजस्त फीचर्स दिए गए है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, छह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एमबीयूएक्स मल्टीमीडिया सिस्टम, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, डिजिटल की डिलीवरी, रियलिटी नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
Mercedes C 300 AMG Engine and Mileage
कंपनी की ओर से दो लीटर चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 258 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें इंटीग्रेटिड स्टार्टर जेनरेटर को भी दिया जाता है। जिससे अतिरिक्त 22 हॉर्स पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह महज 7.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके पेट्रोल मॉडल का माइलेज 16.9 किमी/लीटर और डीजल मॉडल का माइलेज 23 किमी/लीटर है|
Mercedes C 300 AMG Price
Mercedes C 300 AMG की कीमत कंपनी की ओर से 69 लाख रुपये (Ex-showroom price) रखी गई है। इसके अलावा कंपनी की C 200 की एक्स शोरूम कीमत 61.85 लाख रुपये और C 200d की एक्स शोरूम कीमत 62.85 लाख रुपये रखी गई है। देश में जीएलसी एसयूवी के 300 4 Matic की एक्स शोरूम कीमत 75.90 लाख रुपये और 220d 4Matic की एक्स शोरूम कीमत 76.90 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े-
28km का धाकड़ माइलेज देने वाली Maruti Fronx कार के दीवाने हुए लोग, कीमत मात्र इतनी
3,321 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Hero Destini 125 Xtec स्कूटर, जानें पूरी गणित
2024 में नंबर 1 कार बनी हैं Swift, कम कीमत और बम माइलेज से ग्राहकों को बनाया होना
Royal Enfield Classic 350 ने उड़ाया सभी गाडी का धुआँ, इसे देख सब हसीना का आया दिल, जाने डिटेल
इस दिन भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी BMW 5 Series LWB, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप