Maruti Swift 2024: दोस्तों देश की सबसे बेहतर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी नयी ब्रांड न्यू कार Maruti Swift 2024 के साथ मार्केट में आ चुकी हैं। कार की बुकिंग लाइन ओपन हो चुकी और इसे आप ऑनलाइन ही एक छोटी सी रकम देकर बुक कर पाएंगे। हमने इसकी बुकिंग की पूरी जानकारी नीचे दी हैं, आराम से पढ़िए।
11 हजार रु में बुक करे Maruti Swift 2024
Maruti Swift 2024 को 9 मई से शोरूम पर खरीदने के लिए अवेलेबल किया जाएगा। लेकिन इसके शोरूम में आने से पहले ही आज 1 मई को इसकी ऑनलाइन बुकिंग लाइन ओपन कर दी गयी हैं। इसे बुक करने के लिए आपको मात्र 11 हजार रूपए का टोकन राशि चुकाना होगा। इसे पोर्टल पर एकदम सही तरह से कैसे करना हैं आप नीचे देख सकते हैं।
इस तरह से कर लीजिये बुकिंग
- Maruti Swift 2024 को बुक करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जाना होगा जिसका लिंक – www.marutisuzuki.com हैं। ध्यान रहे ऑफिसियल साइट पर ही टोकन राशि का भुगतान करे।
- लिंक ओपन होने के बाद यहाँ आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर देना होगा।
- सेंड OTP पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा।
- नए पेज में OTP डालने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको ध्यान से अपनी बुकिंग से जुड़ी डिलेट सब्मिट करना होंगी।
- कंटिन्यू करने के बाद आपको 11,000 रुपए का पेमेंट करना होगा। (पेमेंट डिटेल्स अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर सेव कर लें।)
- इस तरह आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।
6 एयर बैग्स की सेफ्टी
बता दें की Maruti Swift 2024 में आपको स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयर बैग्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसने जापान NCAP में 4 स्टार रेटिंग भी हासिल की हैं। इस बार मारुती ने अपनी नहीं Swfit के साथ सबको चौकाने का प्लान बना लिया हैं।
आरामदायक इंटीरियर
Maruti Swift 2024 के इंटीरियर में आपको काफी सही फैसिलिटीज देखने को मिल जाती हैं। इसमें Archimis Sound System के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किया जाएगा। वही कार में सफर कर रहे सभी लोगो के आरामदायक सफर के लिए इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों जगह पर AC वेंट्स मिलेंगे।
फीचर्स से लोडेड
नयी स्विफ्ट में फीचर्स की कोई कमी नहीं रहने वाली हैं, इसमें ब्राइट LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप हैलोजन मिलेंगे। साथ ही स्मार्ट फीचर्स जैसे सुजुकी कनेक्ट (Suzuki Connect) का सपोर्ट भी नयी Swift में मिलने वाला हैं। ये telematics और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक तकनीक से लेस है।
यह भी पढ़े –
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
नयी Swift में मिलेंगे 6 एयर बैग की सेफ्टी, फीचर्स से जीत रही ग्राहकों का दिल
टनाटन फीचर्स के साथ Yamaha XSR 155 अपने रॉयल अंदाज में हो रही है भारतीय मार्केट में पेश, देखें कीमत
Creta से दो दो हाथ कर रही Kia की ये SUV, लांच होते ही बेच डाले 4 लाख यूनिट