123km की धाकड़ रेंज ! के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक Srivaru Motors Prana ग्राहकों कर रही है दीवाना, देख कीमत

Pawan Sharma
4 Min Read

आजकल के लोग ज्यादातर पेट्रोल वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे हैं। इसका असली वजह यह है। की मार्केट में दिन प्रतिदिन पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है। जिससे लोग परेशान हो जा रहे हैं। और वह अच्छी रेंज वाली तथा बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में लग गए हैं। ऐसे में कहीं आप भी मन बना लिया है। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले हैं। जिसे आपको जानना चाहिए।

Srivaru Motors Prana Electric Bike लुक

इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने डबल क्रैडल स्टील ट्यूब फ्रेम के साथ तैयार किया है। जिससे यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसका सीट भी काफी लंबा रखा गया है। जिससे दो लोग बैठ सके। और इसमें आगे की ओर झुकी ईंधन टैंक, डुअल-एलईडी हेडलैं को लगाई गई है। इसके पहिए को 17 इंच का रखा गया है। और इसका वजन 165 किलोग्राम है। इस बाइक को मार्केट में चार कलरों में उपलब्ध कराया गया है।मिस्ट्री ब्लैक, प्रोग्रेसिव ग्रीन, परफेक्ट व्हाइट, और पैशनेट रेड है।

SVM Prana Electric Bike Launched In India || 225 Km Range || - YouTube

Srivaru Motors Prana Electric Bike पावर और रेंज

यह बाइक मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। इसका पहला वेरिएंट ( ग्रैंड वैरिएंट में 4.32kW ) है और दूसरा वेरिएंट ( एलीट वैरिएंट में 7.2kW ) जिसमें लिथियम आयरन बैटरी को लगाया गया है। और एयर कूल्ड बीएलडीसी मोटर ग्रेटेड है। 126 किलोमीटर की रेंज इसका पहला वेरिएंट तय करती है। जबकि दूसरा 225 किलोमीटर की रेंज तय करती है। और यह लगभग 4 से 5 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है।

Srivaru Motors Prana Electric Bike फीचर्स

BLDC मोटर द्वारा इस बाइक को तैयार किया गया है। इसमें राइडर की सुविधा के लिए आगे तथा पीछे दोनों पहियों में डिस ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। और इसमें डुअल-एलईडी हेडलैंप,सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है और भी कई आधुनिक फीचर्स के साथ इसे बनाया गया है।

Srivaru Motors Prana Electric Bike कीमत

इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए आपको थोड़ी अपनी जेब टाइप करनी पड़ेगी। क्योंकि कंपनी ने इसे भारती बाजारों में Rs 2.55 – 3.20 लाख (Ex-Showroom) रखी है। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के बाद हमेशा हमेशा के लिए पेट्रोल का झंझट खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:-

KTM की उठा पटक करने के लिए ही बनी हैं Yamaha की ये डैशिंग लुक वाली बाइक, नए फीचर्स के साथ

Toyota के शोरूम में बहार लेकर आयी नयी Rumion G, किये गए हैं ये जरुरी बदलाव

यामाहा को धूल चटा देगा Vida V1, 100 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज को ले जाये 8000 में  

Creta से दो दो हाथ कर रही Kia की ये SUV, लांच होते ही बेच डाले 4 लाख यूनिट

Share This Article
Leave a comment