Maruti Suzuki Swift 2024: दोस्तों देश में मारुती सुजुकी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Swift का अब 2024 वाला नया वेरिएंट मार्केट में बस एंट्री लेने ही वाला हैं। लांच से पहले ही इसके फीचर्स और डिटेल्स सामने आ रही हैं, और यह इतनी ज्यादा एडवांस हैं की ग्राहकों को अभी से अपनी ओर आकर्षित करने लगी हैं। चलिए हम आपको इसकी कुछ डिटेल्स देते हैं।
26 km का तगड़ा माइलेज मिलेगा
Maruti Suzuki Swift 2024 को पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा अपडेट किया गया है और इसके इंजन में भी बदलाव किये गए हैं, अब इसमें आपको 1.2-लीटर K12N ड्यूल जेट इंजन देखने को मिलता हैं। यह इंजन काफी अच्छी पावर के साथ दमदार टॉर्क बनाने में सक्षम रहने वाला हैं। साथ ही ख़ास बात यह हैं की इसके साथ आपको कार में 24 से 26 km/l का तगड़ा माइलेज देखने को मिलने वाला हैं जो की swift के आगमन की ख़ुशी को दुगना कर देता हैं।
सेफ्टी में किया गया हैं बेहतरीन काम
दोस्तों सेफ्टी के मामले में भी नयी Swift अच्छी तरह से मोर्चा सँभालने वाली हैं क्युकी इसमें अब आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) भी दिया जाएगा। इसके अलावा ब्रेक असिस्ट (BA) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसी स्टैंडर्ड्स भी कार में फालो किये गए हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024 शायद मारुती की पहली बजट सेगमेंट कार होगी जो की 6 एयर बैग्स की सेफ्टी के साथ आएगी। कार ने हाल ही में जापान NCAP को 4 स्टार रेटिंग के साथ पास किया हैं। मानना पड़ेगा इस बार सुजुकी ने अपनी सेफ्टी में बहुत ही अच्छा काम किया हैं।
वेरिएंट और कीमत (अनुमानित)
Swift 2024 में आपको चार वेरिएंट – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ देखने को मिलेंगे, जिनकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत ₹ 6.50 लाख से ₹ 10.00 लाख रूपए के बीच रह सकती हैं। इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई ग्रैंड i10 निओस और हुंडई XTR जैसी कार से साथ रहने वाला हैं।
वही बात करे नयी Suzuki Swift 2024 के Z-सीरीज के बारे में तो इस वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा।
यह भी पढ़े –
प्रीमियम लुक वाली Lambretta Elettra देती है 135km की रेंज, मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज..!
Bajaj की ये नयी बाइक लगाएगी KTM के शोरूम में सेंध, नए फीचर्स आये सामने
आपकी फेवरेट Pulsar को सिर्फ 25 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे
गोली की रफ्तार से बिक रही Yamaha की ये बाइक, रापचिक लुक और माइलेज
अचानक से जाग उठी Kia की ये SUV, ग्राहकों को आने लगी पसंद, देखिये डिटेल्स