Mahindra Scorpio: देश में शहर से लेकर गांव तक Mahindra Scorpio SUV को हर कोई जनता हैं, इसका दमदार अंदाज और मजबूत बॉडी सबको पसंद आती हैं। दमदार इंजन के साथ आने वाली SUV ने बिक्री में भी झंडे गाड़ रखें हैं और हजारो यूनिट की सेल रिकॉर्ड की हैं।
18km तक का माइलेज
Mahindra Scorpio में आपको मिल जाता है 2.2-लीटर डीजल इंजन, यह एक ही पॉवरट्रेन में आता हैं जो की बहुत ही पावरफुल हैं। इस इंजन के द्वारा 132 Ps की पावर और 300 Nm का ट्रक बनता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। माइलेज के मामले में भी SUV काफी अच्छी हैं इसमें आपको पूरे 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं।
इंटीरियर और सेफ्टी
Mahindra Scorpio के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी कम फीचर्स मिलते हैं क्युकी इसे रफ़ यूज़ के लिए ही बनाया गया हैं। फिर भी इसमें आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं और क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी SUV में आपको डुएल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिल जाता हैं।
इतनी रहती हैं कीमत
Mahindra Scorpio में आपको 7 और 9 सीटर कॉन्फिग मिल जाते हैं। दो वैरिएंट और 5 रंगो में उपलब्ध यह SUV को 14 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 18 लाख रूपए तक जाता हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, किआ सेल्टोस जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
पापा के लाडलो को खूब पसंद आ रही है भौकाली लुक वाली Honda NX 400 बाइक, जानें कीमत
आम आदमी के दिलो में घर कर रही हैं Tata की ये बेमिसाल SUV, कम कीमत बनाती हैं इसे ख़ास
199CC इंजन के साथ Yamaha का बैंड बजाने आ गई Bajaj Pulsar RS 200 बाइक, कीमत मात्र इतनी
माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास
हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें