Tata Punch: देश में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रहा हैं, इस सेगमेंट में Tata Punch ने कमाल कर दिया हैं और इसकी हजारो यूनिट के सेल रिकॉर्ड गयी हैं रिकॉर्ड की गयी हैं। Tata Punch में आपको मजबूत बिल्ड के साथ दमदार इंजन और किफायती कीमत मिल जाती हैं।
दमदार इंजन पावर
Tata Punch में आपको मिल जाता हैं एक 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिल जाता हैं जो की 6000 rpm पर 86 PS का अधिकतम पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस SUV में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल जाते है जिससे इसकी परफॉरमेंस परफॉरमेंस बढ़ जाये। जबकि ऑप्शन के तौर पर इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
19 km तक का माइलेज
Tata Punch में आपको माइलेज भी अच्छा खासा देखने को मिल जाता हैं जिसमे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ हैं। इसके मैनुअल टांसमिशन में आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
इंटीरियर के धमाका फीचर्स
Tata Punch के इंटीरियर में आपको मिल जाती हैं एक 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम म्मिल जाता हैं और वही एक दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया हुआ हैं। कार में आपको आटोमेटिक AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गयी है।
कीमतें
भारीतय बाजार में Tata Punch को 6.15 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला Hyundai Exter और Maruti Ignis जैसी गाड़ियों से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Apache का चूरमा बना देती हैं Hero की ये स्पोर्टी बाइक, माइलेज भी भरोसेमंद
हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें
माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास
Hyundai की खुली आँखें, TATA को मार्केट से भगाने लांच करे न्यू टेक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार